दुकान पर पहुंचे दो युवक, पत्नी को थमाया पत्र
प्रकाशनगर चौराहे के पास ‘दर्शिका’ नाम से कॉस्मेटिक और भगवान की पोशाक की दुकान चलाने वाले व्यापारी राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता दुकान पर थीं, तभी दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा दुकान में आया और सुनीता को एक पत्र थमाकर बोला, “यह अपने पति को दे देना”, फिर दोनों युवक वहां से चले गए।
30 लाख की सुपारी का दावा, रकम न देने पर हत्या की धमकी
राजेंद्र गुप्ता ने जब पत्र पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। पत्र में लिखा था कि उनके इकलौते बेटे प्रांजल गुप्ता की हत्या के लिए किसी ने 30 लाख रुपये की सुपारी दी है, जिसके सभी सबूत उनके पास मौजूद हैं। पत्र में उनसे सात लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये का सोना मांगा गया है। रकम न देने की सूरत में बेटे की हत्या की धमकी दी गई है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापारी और उनके बेटे को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, जिसमें दो युवक संदिग्ध रूप से आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। अलर्ट पर पुलिस, परिवार को सुरक्षा
घटना के बाद से व्यापारी राजेंद्र गुप्ता और उनका परिवार बेहद डरा हुआ है। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लगातार संदिग्धों की तलाश की जा रही है।