तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर
थाना बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी शबनम, सहसपुर के चौड़ा खरंजा निवासी फरहा और चांदनी रोज़ाना की तरह बुधवार की सुबह ई-रिक्शा से ग्रामोदय महाविद्यालय व शोध संस्थान जाने के लिए निकली थीं। अमरपुरकाशी गांव के पास छात्राएं ई-रिक्शा से उतरकर किराया चुका रही थीं, तभी अनियंत्रित और तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में शबनम और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। फरहा और ई-रिक्शा चालक राजू गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवारों में मच गया कोहराम
घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। घायल छात्राओं को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल बिलारी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शबनम और चांदनी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।