सीओ (ऑपरेशन) मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मड़िहान थाना क्षेत्र के राजपुर ढेकवाह जंगल के पास हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लूट कांड के 4500 रुपये नगद बरामद किया है। दो फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने के साथ ही घायल बदमाश को उपचार के लाभ भर्ती करा पूछताछ की जा रही है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की जानकारी होने पर मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स व उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने में जुटे रहे हैं।