scriptMirzapur Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार, दो अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार | : Encounter between police and criminals, police arrested one by shooting him in the leg, two escaped taking advantage of darkness | Patrika News
मिर्जापुर

Mirzapur Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार, दो अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार

मड़िहान थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहे हैं।

मिर्जापुरAug 01, 2025 / 03:21 pm

Abhishek Singh

Mirzapur news: मिर्जापुर जिले में मड़िहान थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की अलग अलग टीम जंगल में सघन कांबिंग करती रही है। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश लूटकांड का आरोपी है जिसकी पहचान देवराज यादव के रुप में हुई है। बदमाश देवराज यादव पर 7 से ज्यादा है मुकदमे दर्ज होने बताएं जा रहें हैं।

सीओ (ऑपरेशन) मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मड़िहान थाना क्षेत्र के राजपुर ढेकवाह जंगल के पास हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लूट कांड के 4500 रुपये नगद बरामद किया है। दो फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने के साथ ही घायल बदमाश को उपचार के लाभ भर्ती करा पूछताछ की जा रही है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की जानकारी होने पर मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स व उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने में जुटे रहे हैं। ‌

Hindi News / Mirzapur / Mirzapur Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार, दो अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार

ट्रेंडिंग वीडियो