ये रहेगी व्यवस्था
मंदिर के 500 मीटर की परिधि में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। आपको इसके बाद पैदल चलकर ही मंदिर में प्रवेश करना होगा। मंदिर की ओर जाने वाले तीनों रास्तों पर इसी तरह की व्यवस्था की गई है। तीसरी आंख से निगरानी करने के लिए मंदिर परिसर में ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा सेना की एक क्यूआरटी ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कर रही है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। पुलिसकमियों को स्पष्ट निर्देशदिए गए हैं कि वो श्रद्धालुओं से सेवाभाव वाला व्यवहार रखेंगे और ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतेंगे।
इन प्वाइंट तक ही जा सकेंगे वाहन
सुरक्षा के लिहाज से मंदिर तक जाने वाले सभी रास्तों पर एक एंड पॉइंट बनाया गया है। इस एंड पॉइंट से आगे किसी भी श्रद्धालु का वाहन नहीं जा सकेगा। इसके लिए वेस्ट एंड रोड पर बालाजी मंदिर, सकुलर रोड पर नैंसी चौराहा, आबूलेन पर शिवचौक, हनुमान चौक ,दर्शन एकेडमी, रेम ऑफिसर्स मैस, गोल्डन पार्क तिराहा और दीवानपब्लिक स्कूल को एंड पॉइंट बनाया गया है यहां पर बैरिकेडिंग की गई हैं। इनके बाद श्रद्धालुओं को पैदल ही जाना होगा।
ये सुरक्षाकर्मी हैं तैनात
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरआरएफ की दो कंपनी लगाई गई हैं। पीएसी की तीन कंपनी लगाई गई हैं। इसी तरह से दो एएसपी, आठ सीओ, 15 इंस्पेक्टर 40 सब इंस्पेक्टर 200 कांस्टेबल 80 महिला कांस्टेबल और 500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान तैनात किए गए हैं।