scriptKanwar Yatra: महाशिवरात्रि पर मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में कमांडो तैनात | Kanwar Yatra: Commandos deployed for security of aughadnath temple in meerut | Patrika News
मेरठ

Kanwar Yatra: महाशिवरात्रि पर मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में कमांडो तैनात

Kanwar Yatra : मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मेरठJul 23, 2025 / 09:24 am

Shivmani Tyagi

Kanwar Yatra : मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा में इस बार ATS कमांडो तैनात किए गए हैं। मंदिर के बाहरी परिसर से लेकर गर्भगृह तक में जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर के गर्भ गृह में सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।

ये रहेगी व्यवस्था

मंदिर के 500 मीटर की परिधि में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। आपको इसके बाद पैदल चलकर ही मंदिर में प्रवेश करना होगा। मंदिर की ओर जाने वाले तीनों रास्तों पर इसी तरह की व्यवस्था की गई है। तीसरी आंख से निगरानी करने के लिए मंदिर परिसर में ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा सेना की एक क्यूआरटी ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कर रही है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। पुलिसकमियों को स्पष्ट निर्देशदिए गए हैं कि वो श्रद्धालुओं से सेवाभाव वाला व्यवहार रखेंगे और ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतेंगे।

इन प्वाइंट तक ही जा सकेंगे वाहन

सुरक्षा के लिहाज से मंदिर तक जाने वाले सभी रास्तों पर एक एंड पॉइंट बनाया गया है। इस एंड पॉइंट से आगे किसी भी श्रद्धालु का वाहन नहीं जा सकेगा। इसके लिए वेस्ट एंड रोड पर बालाजी मंदिर, सकुलर रोड पर नैंसी चौराहा, आबूलेन पर शिवचौक, हनुमान चौक ,दर्शन एकेडमी, रेम ऑफिसर्स मैस, गोल्डन पार्क तिराहा और दीवानपब्लिक स्कूल को एंड पॉइंट बनाया गया है यहां पर बैरिकेडिंग की गई हैं। इनके बाद श्रद्धालुओं को पैदल ही जाना होगा।

ये सुरक्षाकर्मी हैं तैनात

मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरआरएफ की दो कंपनी लगाई गई हैं। पीएसी की तीन कंपनी लगाई गई हैं। इसी तरह से दो एएसपी, आठ सीओ, 15 इंस्पेक्टर 40 सब इंस्पेक्टर 200 कांस्टेबल 80 महिला कांस्टेबल और 500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान तैनात किए गए हैं।

Hindi News / Meerut / Kanwar Yatra: महाशिवरात्रि पर मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में कमांडो तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो