scriptMeerut News: रिश्वतखोरी पर CBI का बड़ा एक्शन! CGHS के अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला | cbi arrests cghs officers taking 5 lakh bribe in meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut News: रिश्वतखोरी पर CBI का बड़ा एक्शन! CGHS के अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Meerut News: मेरठ में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CGHS के अपर निदेशक, मुख्य निरीक्षक और एक निजी कर्मचारी को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अस्पताल संचालक से पैनल निलंबन की धमकी देकर 50 लाख की मांग की थी।

मेरठAug 13, 2025 / 09:06 am

Mohd Danish

cbi arrests cghs officers taking 5 lakh bribe in meerut

Meerut News: रिश्वतखोरी पर CBI का बड़ा एक्शन! Image Source – Social Media

CBI arrests CGHS officers taking 5 lakh bribe in Meerut: मेरठ में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के अपर निदेशक, मुख्य निरीक्षक और एक निजी कर्मचारी को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक की शिकायत पर की गई। आरोपियों ने अस्पताल का पैनल निलंबित करने की धमकी देकर कुल 50 लाख रुपये की मांग की थी।

संबंधित खबरें

अस्पताल संचालक से की गई थी 50 लाख की मांग

हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल और जेएमसी मेडिसिटी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन करने वाले विशाल सलोनिया ने बताया कि 8 जुलाई को CGHS के अपर निदेशक अजय कुमार और मुख्य निरीक्षक लवेश सोलंकी ने उनके अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ने खामियां गिनाते हुए पैनल निलंबन के लिए नोटिस जारी किया और पैनल बनाए रखने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की।

रकम न देने पर एक अस्पताल का पैनल किया निलंबित

भ्रष्ट अधिकारियों ने धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी गई तो दोनों अस्पतालों के पैनल निलंबित कर दिए जाएंगे। रकम न मिलने पर जेएमसी मेडिसिटी का CGHS पैनल निलंबित कर दिया गया। इसके बाद अफसरों ने हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल का पैनल निरस्त करने की चेतावनी दी।

अस्पताल संचालक ने सबूत जुटाकर की शिकायत

विशाल सलोनिया ने पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और तीन दिन पहले दिल्ली स्थित CBI कार्यालय से संपर्क किया। सीबीआई टीम ने योजना बनाकर CGHS कार्यालय की रेकी की और सबूत इकट्ठा किए। तय समय पर रिश्वत की पहली किश्त पांच लाख रुपये देने के दौरान सीबीआई ने तीनों आरोपियों अजय कुमार, लवेश सोलंकी और निजी कर्मचारी रईस को रंगेहाथ पकड़ लिया।

घर और दफ्तर में हुई तलाशी

सीबीआई टीम ने गिरफ्तारी के बाद अजय कुमार और लवेश सोलंकी के घर और कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक तलाशी के बाद तीनों को सीबीआई अपने साथ ले गई। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Meerut / Meerut News: रिश्वतखोरी पर CBI का बड़ा एक्शन! CGHS के अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो