scriptPDA पाठशाला पर मंत्री एके शर्मा का तंज, सपा को बताया नकल प्रथा का जनक! | Why did UP's Transport Minister Dayashankar Singh get angry on a government official? He said- 'I am a minister, don't spoil your mind…' Mau - Minister taunts PDA Pathshala, calls SP the originator of copying practice Why did UP's Transport Minister Dayashankar Singh get angry on a government official? He said- 'I am a minister, don't spoil your mind…' | Patrika News
मऊ

PDA पाठशाला पर मंत्री एके शर्मा का तंज, सपा को बताया नकल प्रथा का जनक!

मंत्री एके शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के जिलों में जगह-जगह चलाई जा रही PDA पाठशाला और उस पर दर्ज मुकदमे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को जब सरकार में रहते हुए शिक्षा सुधारने का अवसर मिला, तब उसने सबसे ज्यादा शिक्षा व्यवस्था का पतन किया।

मऊAug 06, 2025 / 09:34 pm

Abhishek Singh

UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के जिलों में जगह-जगह चलाई जा रही PDA पाठशाला और उस पर दर्ज मुकदमे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को जब सरकार में रहते हुए शिक्षा सुधारने का अवसर मिला, तब उसने सबसे ज्यादा शिक्षा व्यवस्था का पतन किया।
मंत्री शर्मा ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चार बार बनी, लेकिन सबसे अधिक शिक्षा का अवमूल्यन उसी दौर में हुआ। पूरे प्रदेश को मालूम है कि ‘नकल प्रथा’ की शुरुआत समाजवादी पार्टी के शासन में ही हुई। पास कराने की होड़ में शिक्षा का दुरुपयोग किया गया और जानबूझकर प्रदेश की प्रतिभा व मानव संसाधन को कमजोर करने का काम हुआ।”

तीखा हमला करते हुए कहा कि “PDA और सपा के लोग शिक्षा पर बोलने के योग्य ही नहीं हैं।”

गौरतलब है कि मऊ में PDA पाठशाला के नाम पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पर FIR दर्ज की गई है, जिस पर कार्रवाई जारी है। इस पूरे मामले को लेकर जिले की राजनीति गर्म है। ऐसे में मंत्री द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर नाम लिए बिना किया गया यह कटाक्ष सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब देखना होगा कि विपक्षी दल इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा!

Hindi News / Mau / PDA पाठशाला पर मंत्री एके शर्मा का तंज, सपा को बताया नकल प्रथा का जनक!

ट्रेंडिंग वीडियो