पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा रात में पुलिस लाइन परिसर में आरटीसी प्रशिक्षुओं का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें बैरक की व्यवस्था, मेस की सुविधा, आउटडोर व इनडोर प्रशिक्षण स्थलों, लाइट, पंखा, स्वच्छ पेय जल का जायजा लिया गया । महोदय द्वारा प्रशिक्षण को सूचारु, व्यवस्थित व प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान महोदय द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले रिक्रुट आरक्षियों से वार्ता की और उनका मनोबल बढाया।
विशेष रूप से स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता और अन्य मूलभुत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया । साथ ही साथ महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी/कर्मचारागण उपस्थित रहे ।