ओमप्रकाश राजभर को लेकर शिवपाल ने कहा कि वह कई जगहों से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन कहीं भी उनकी पकड़ नहीं है। “यह लोग केवल बौखलाए हुए हैं, जमीन पर कोई जनाधार नहीं है,” उन्होंने स्पष्ट कहा।
प्रदेश सरकार के निर्माणाधीन पुलों पर उठा सवाल
प्रदेश में बन रहे पुलों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार में ब्रिज कॉरपोरेशन पुल बनाती थी, जो विदेशों तक में काम करती थी। लेकिन अब नियमों को ताक पर रखकर निजी ठेकेदारों को ठेका दिया जा रहा है।” करणी सेना को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि “भाजपा ऐसे संगठनों को बढ़ावा दे रही है जो देश में सौहार्द नहीं चाहते। समाज को बांटने की राजनीति की जा रही है।”
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा पर टिप्पणी करते हुए शिवपाल ने कहा कि “बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रदेश में बिजली की व्यवस्था ठप है। हमारी सरकार में व्यापारी, किसान, आम आदमी बिना भय के रहते थे, अब तो सब कुछ सेटिंग-गेटिंग पर चल रहा है और निर्दोषों पर एफआईआर हो रही है।”
उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी जब भी सत्ता में आएगी, पूर्वांचल को विकास का मॉडल बनाएगी।