प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ सरतलखंसी थानाक्षेत्र के भीटी शिवमन्दिर के पास फल की दुकान लगाने वाले फल विक्रेता आदित्य राजभर की फल के मोलभाव के दौरान बहस हो गई। महिला शीला राजभर ने इसके बाद फोन करके 7 लोगों को और बुला लिया। इन सभी ने मिलकर आदित्य राजभर की बेल्ट,और बाट से पिटाई कर दी। इससे आदित्य राजभर बुरी तरह घायल हो गया। हमलावरों ने इस दौरान उसकी सोने की चेन भी छीन ली। डॉक्टरों के अनुसार आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके फेफड़े में भी चोट आई है,जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है।