पीड़ित अरुण कुमार ने 20 जुलाई को थाना सरायलखंसी में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों के नाम मनीष यादव पुत्र लाल जी यादव और यदुनंदन यादव उर्फ गोल्डेन यादव पुत्र लक्ष्मण यादव हैं। दोनों शेखअहमदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना के रहने वाले हैं।
आरोपियों को बड़ागांव राजभर बस्ती हनुमान मंदिर से गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को डरा-धमकाकर पैसे वसूलने का काम करते हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने अरुण कुमार से 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। अरुण के मना करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।