उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां ऑटो में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ऑटो चालक मदद के लिए थानों का चक्कर लगाता रहा, लेकिन अधिकारी एक थाने से दूसरे थाने टरकाते रहे। यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चला।
मथुरा•Jul 27, 2025 / 09:22 am•
Aman Pandey
मथुरा में बुर्जु का शव लेकर ऑटो चालक 2 घंटे तक एक थाने से दूसरे थाने भटकता रहा। PC: @jcomp, freepik
Hindi News / Mathura / शव ढोता रहा ऑटो, थाने बदलते रहे जिम्मेदारी…जीते जी ऐसा सलूक शायद नहीं हुआ होगा