इस्कान मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं का भक्ति नृत्य
वृंदावन के इस्कान मंदिर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा है। बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु यहां पहुंचे और भक्ति में लीन होकर नृत्य करने लगे। कृष्ण-भक्ति में झूमते विदेशी भक्तों का नजारा देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा। मंदिर परिसर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ की ध्वनि से गूंज उठा।मंगल आरती और पंचामृत अभिषेक से हुई शुरुआत
सुबह 5:30 बजे शहनाई और नगाड़ों की गूंज के बीच ठाकुरजी की मंगला आरती हुई। इसके बाद पंचामृत से अभिषेक किया गया। सुबह 9 बजे भागवत भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके बाद ठाकुरजी के दर्शन शुरू हो गए। भक्तों की लंबी कतारें मंदिर के बाहर देखी गईं।सीएम योगी का मथुरा आगमन और विशेष पूजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कान्हा बने छोटे बच्चों को गोद में लेकर दुलारा, उन्हें खीर खिलाई, तिलक लगाया और मोतियों की माला पहनाई। बच्चों को खिलौने भी भेंट किए।सीएम योगी ने कहा कि पौराणिक विरासत को बचाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने चेताया कि दुष्प्रवृत्तियां देश को जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटना चाहती हैं, लेकिन हमें संरक्षण और एकता की राह पर चलना होगा। यह सीएम योगी का पिछले 8 सालों में 38वां मथुरा दौरा है।