जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
लोगों की ओर से मौखिक रूप से कार्यालय में की गई अवैध वसूली की शिकायत पर डीआईओएस ने नए अग्रसारण केंद्रों बनाने के लिए कहा था। उसने नए अग्रसारण केंद्र डीआईओएस के सामने प्रस्तुत कर दिए। इस संबंध में राजकीय हाईस्कूल रोशिंगपुर कुरावली के प्रधानाचार्य संतोष शाक्य, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मानपुर हरी बेवर की प्रधानाचार्य सुलक्षणा शर्मा की ओर से कोई लिखित प्रत्यावेदन कार्यालय में नहीं दिया गया। इन लोगों ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
कार्रवाई न होने पर काम नहीं करने की चेतावनी
वरिष्ठ सहायक ने आरोप लगाया कि दोनों प्रधानाचार्य कह रहे थे कि जिसने भी उनका केंद्र हटवाया है उन्हें जूतों से मारूंगा। कार्यालय में कई लोगों के सामने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया। पीड़ित का कहना है कि इस तरह के माहौल में कार्यालय में काम करने की स्थिति में वह नहीं है। डीआईओएस से मामले में संज्ञान लेकर उपरोक्त प्रधानाचार्यों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। ऐसा न होने पर पटल का काम करने से उसने इनकार कर दिया है। हालांकि बाद में इन दोनों प्रधानाचार्यों से जुड़े विद्यालयों को अग्रसारण केंद्र बना दिया गया।
हाईस्कूल के अग्रसारण केंद्र
जीजीआईसी मानपुर हरी बेवर, राजकीय हाईस्कूल रोशिंगपुर कुरावली, जीजीआईसी घिरोर, स्वामी सदानंद जीजीआईसी किशनी, स्व. रघुवीर सिंह यादव जीआईसी नगला हार, राजकीय हाईस्कूल नाकऊ करहल, राजकीय हाईस्कूल अम्हेरा, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज सहन।
इंटरमीडिएट के अग्रसारण केंद्र
राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैनपुरी ।