scriptBallia News: प्रधानाध्यापक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर, मचा कोहराम | Patrika News
बलिया

Ballia News: प्रधानाध्यापक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर, मचा कोहराम

दर्दनाक हादसे में प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर बढ़वलिया के प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर नाथ यादव (58) की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

बलियाAug 02, 2025 / 03:32 pm

Abhishek Singh

Ballia news

Ballia accident, Pic- Patrika

Ballia news: बलिया जिले के चिलकहर-टीकादेवरी मार्ग पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर बढ़वलिया के प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर नाथ यादव (58) की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सहदेश और मटिंही गांव के बीच उस समय हुआ जब वे स्कूल जा रहे थे। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं शिक्षा जगत भी इस असामयिक घटना से स्तब्ध रह गया।

संबंधित खबरें

मूल रूप से हरिहरपुर (ब्लॉक चिलकहर) निवासी गुप्तेश्वर नाथ यादव शिक्षा क्षेत्र सोहांव में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत थे। वह अपने कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के लिए शिक्षकों व क्षेत्रवासियों में खासे लोकप्रिय थे। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई।
इस घटना से समूचे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। टीएससीटी संयोजक अम्बरीश तिवारी, कमलेश सिंह, माया राय, अरविन्द सिंह, करन यादव, नीरज राय, राकेश यादव, रामकिंकर यादव, ज्ञानेश्वर यादव, अनिल सिंह सेंगर, उपेन्द्र सिंह, उमेश सिंह समेत कई शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
गुप्तेश्वर नाथ यादव की असामयिक मृत्यु से न केवल उनके परिवार, बल्कि शिक्षा जगत ने एक समर्पित शिक्षक को खो दिया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: प्रधानाध्यापक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो