scriptCG Ration: जून में तीन महीने का चावल मिलेगा एकसाथ, ई-पॉश से रसीद भी देना अनिवार्य | Rice for three months will be available together in June | Patrika News
महासमुंद

CG Ration: जून में तीन महीने का चावल मिलेगा एकसाथ, ई-पॉश से रसीद भी देना अनिवार्य

CG Ration 2025: राज्य के राशनकार्डधारी परिवारों को बड़ी राहत देते हुए जून, जुलाई और अगस्त का पात्रतानुसार चावल का एकमुश्त वितरण जून माह में किए जाने का निर्णय लिया है।

महासमुंदMay 25, 2025 / 12:10 pm

Shradha Jaiswal

मिलेगा तीन माह का एकमुश्त चावल photo- unsplash image)

मिलेगा तीन माह का एकमुश्त चावल photo- unsplash image)

CG Ration: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ सरकार (CM Vishnu Dev Sai) ने राज्य के राशनकार्डधारी परिवारों को बड़ी राहत देते हुए जून, जुलाई और अगस्त का पात्रतानुसार चावल का एकमुश्त वितरण जून माह में किए जाने का निर्णय लिया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 16 मई को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Ration Card: यहां राशन मिलना हो गया बंद? लोगों के हंगामे से खुला ये राज, खाद्य विभाग में मची खलबली

CG Ration 2025: एक साथ मिलेगा 3 महीने का चावल

जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, छत्तीसगढ़ खाद्य और पोषण सुरक्षा अधिनियम और मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत आने वाले सभी राशनकार्डधारियों (Ration Card) को तीन माह का चावल एकसाथ वितरित किया जाएगा। यह वितरण 30 जून तक पूरा किया जाना है।
शक्कर, नमक एवं चना जैसी अन्य राशन सामग्रियों का वितरण पूर्ववत प्रत्येक माह पृथक रूप से किया जाएगा। हितग्राहियों को प्रत्येक माह की राशन सामग्री ई-पॉश मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही प्रदान की जाएगी।

ई-पॉश से रसीद देना अनिवार्य

साथ ही ई-पॉश से रसीद जनरेट कर हितग्राही को देना भी अनिवार्य किया गया है। इस निर्णय के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने संबंधित अधिकारियों अनुविभागीय अधिकारी (रा), जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, सहकारी संस्थाएं और नोडल अधिकारियों को निर्देशित दिया गया है कि वे समय-सीमा के भीतर चावल के भंडारण और वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Hindi News / Mahasamund / CG Ration: जून में तीन महीने का चावल मिलेगा एकसाथ, ई-पॉश से रसीद भी देना अनिवार्य

ट्रेंडिंग वीडियो