scriptCG News: फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसान स्वयं ही कर सकते हैं अपना पंजीयन, जानें पूरी detail… | Farmers can register themselves Farmer Registry | Patrika News
महासमुंद

CG News: फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसान स्वयं ही कर सकते हैं अपना पंजीयन, जानें पूरी detail…

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसान अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं। कंप्यूटर से पंजीयन करने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा।

महासमुंदJul 26, 2025 / 03:54 pm

Shradha Jaiswal

फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसान स्वयं ही कर सकते हैं अपना पंजीयन(photo-unsplash)

फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसान स्वयं ही कर सकते हैं अपना पंजीयन(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसान अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं। पंजीयन करने के लिए स्मार्ट फोन या कप्यूटर सेट, आधार नंबर लिंक मोबाइल, आधार कार्ड, भूमि का खसरा बी-1 की आवश्यकता होगी। कंप्यूटर से पंजीयन करने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा।

CG News: किसान स्वयं ही कर सकते हैं अपना पंजीयन

मोबाइल से पंजीयन करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से फॉर्मर रजिस्ट्री सीजी ऐप डाऊनलोड करना होगा। उपसंचालक कृषि ने बताया कि साइट या ऐप पर जाकर पेज में नीचे क्रिएट न्यू यूजर अकाउंट पर जाएं, अपना आधार नंबर बॉक्स में भरें, आधार ओटीपी से आधार नंबर वेरीफाई करें। आपकी डिटेल अपने आप आ जाएगी। पेज में सबसे नीचे जाएं, मोबाइल नंबर भरें, ओटीपी से मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
अपना स्वयं का पासवर्ड बनाएं। अब वापस लॉगिन पेज पर जाकर अपने मोबाइल व पासवर्ड से लॉगिन करें। लॉगिन करने पर आपकी डिटेल पेज पर दिखाई देगी व रजिस्टर पर क्लिक करें। पोर्टल आपसे पूछेगा कि आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते है, नहीं कर आगे बढ़े।

Hindi News / Mahasamund / CG News: फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत किसान स्वयं ही कर सकते हैं अपना पंजीयन, जानें पूरी detail…

ट्रेंडिंग वीडियो