बताया जा रहा है कि कांकेर में एसबीआई बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर अपने पूरे परिवार के साथ बोकारो से रायपुर आ रहे थे। तभी ये बीच रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया। हादसे में बैंक मैनेजर के माता-पिता की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उनकी पत्नी और बेटे समेत खुद बैक मैनेजर बुरी तरह से जख्मी हुए है।
CG Accident News: ड्राइवर को झपकी आने से हादसा
दरअसल, कांकेर नरहरपुर के
भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चंदन अभिषेक अपने परिवार के साथ बोकारो से रायपुर जा रहे थे। रात करीब 1:30 बजे ड्राइवर ईश्वर ध्रुव को नींद की झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़ी हाईवा से टकरा गई।
वहीँ हादसे में बैंक मैनेजर के माता-पिता की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उनकी पत्नी और बेटे समेत खुद बैक मैनेजर बुरी तरह से जख्मी हुए है। बैंक मैनेजर चंदन, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और 6 वर्षीय बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।