scriptदर्दनाक हादसा! खड़े वाहन से भिड़ी तेज रफ्तार कार, मौके पर ही माता-पिता समेत 3 की मौत, पत्नी-पति व बेटा घायल | 3 killed and 3 injured in road accident | Patrika News
महासमुंद

दर्दनाक हादसा! खड़े वाहन से भिड़ी तेज रफ्तार कार, मौके पर ही माता-पिता समेत 3 की मौत, पत्नी-पति व बेटा घायल

Road Accident: जरा सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। शनिवार की रात कोड़ार के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा से कार टकरा गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई…

महासमुंदMay 26, 2025 / 01:35 pm

Khyati Parihar

हाइवा से टकराई कार ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

हाइवा से टकराई कार ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

Road Accident: एनएच-53 पर खड़े वाहन काल बन गए हैं। जरा सी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। शनिवार की रात कोड़ार के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा से कार टकरा गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना 24 मई की रात एक बजे की है। चालक ने हाइवा सीजी 13 बीडी 7222 को सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया था। कार आरजे 09 सीडी 1008 खड़े हाइवा से टकरा गई। इस दुर्घटना में ईश्वर ध्रुव पिता बंशी लाल ध्रुव (34), अवध किशोर पांडे पिता भुनेश्वर पांडे (61) और चित्रलेखा पांडे पति अवध किशोर पांडे की मौत हो गई। दुर्घटना में चंदन अभिषेक, खुशबू कुमारी व ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident: झारखंड से रायपुर की ओर जा रहे थे

कार में सवार लोग झारखंड से रायपुर की ओर जा रहे थे। घटनास्थल से हाइवा वाहन सीजी 13 बीडी 7222 का नंबर प्लेट जब्त किया गया। तुमगांव थाना में पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 285, 125(ए), 106(1) बीएनएस 12२, 177, 119, 177 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। दरअसल, एनएच-53 पर नदी मोड़ से लेकर सरायपाली तक एक-दो किमी के अंतराल में ढाबे हैं। ढाबों में खाना खाने के लिए वाहन चालक रुकते हैं। अपने वाहन को सड़क पर बेतरतीब ढंग से पार्क कर देते हैं। इससे सड़क संकरी होने के साथ हादसे की आशंका बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें

हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

पुलिस को कार्रवाई से फुर्सत नहीं

फोरलेन एनएच-53 कोडार के पास पिछले कुछ वर्षों में कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है। सड़क पर ट्रक खड़े रहते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर स्पीड जांचने वाला यंत्र भी लगा हुआ है। इसके बाद भी तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। हर साल सैकड़ों लोग दुर्घटना में अपनी जान गंवा रहे हैं। बाद भी सड़क सुधार जीरो है। यातायात पुलिस भी सिर्फ ओवरलोड गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई करती है। सड़क पर खड़े वाहनों को देखती तक नहीं।

सख्ती की आवश्कता

सरायपाली में एक दिन पूर्व ही बाइक बिजली पोल से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। एक घायल हो गया। रतार के कहर से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। यातायात शाखा के द्वारा तमाम जागरुकता अभियान के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

Hindi News / Mahasamund / दर्दनाक हादसा! खड़े वाहन से भिड़ी तेज रफ्तार कार, मौके पर ही माता-पिता समेत 3 की मौत, पत्नी-पति व बेटा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो