scriptUP Weather Alert: अगले चार दिनों तक प्रचंड गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | UP Weather Alert: Heatwave to Scorch Lucknow for Next 4 Days, IMD Predicts Soaring Day and Night Temperatures | Patrika News
लखनऊ

UP Weather Alert: अगले चार दिनों तक प्रचंड गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Pre Monsoon Update: लखनऊ में गर्मी ने फिर से प्रचंड रूप ले लिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तापमान में तेज बढ़ोतरी होगी और लोगों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी। दिन के साथ रातें भी गर्म रहेंगी। इसके बाद मौसम में बदलाव और वर्षा की संभावना जताई गई है।

लखनऊMay 25, 2025 / 10:59 am

Ritesh Singh

फोटो सोर्स : Patrika : Lucknow Heat wave

फोटो सोर्स : Patrika : Lucknow Heat wave

UP Weather IMD Alert: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। चार दिन की मामूली राहत के बाद अब फिर से पारा चढ़ना शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आगामी चार दिनों तक गर्मी का प्रचंड प्रकोप देखने को मिलेगा। इस दौरान न केवल दिन का तापमान, बल्कि रातें भी गर्म रहेंगी, जिससे लोगों को नींद में भी खलल महसूस होगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

मौसम ने बदला रूप: आंधी, बारिश और ओलों का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

शनिवार से गर्मी ने दिखाया रंग

शनिवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक था, जो कि गर्मी की तीव्रता को स्पष्ट करता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक तापमान में निरंतर वृद्धि होगी और उमस भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

UP में आंधी-बारिश का कहर: अब तक 48 मौतें, 65 जिलों में अलर्ट, सीएम ने दिए तत्काल राहत कार्य के निर्देश 

लू और गर्म हवाओं से बढ़ेगी परेशानी

विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के समय लू (हीट वेव) चलने की संभावना है। खुले में घूमने वाले लोगों को धूप से बचाव, सिर को ढककर रखने, और पानी का भरपूर सेवन करने की सलाह दी गई है। यह भी चेतावनी दी गई है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बेवजह बाहर निकलने से बचें।
यह भी पढ़ें

मौसम ने बदली करवट: आंधी-तूफान और बारिश से मिली गर्मी से राहत, जानिए ताजा अपडेट

तापमान में तेजी से होगा इजाफा

  • अधिकतम तापमान: 40–42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना
  • न्यूनतम तापमान: 28–30 डिग्री तक जा सकता है
  • उमस का स्तर बढ़ेगा, जिससे discomfort index भी अधिक रहेगा

चार दिन बाद बरसात के आसार

मौसम विभाग का यह भी कहना है कि जैसे ही चार दिन का यह भीषण गर्मी का दौर समाप्त होगा, उसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। संभावित तौर पर, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बरसात हो सकती है। हालांकि यह बरसात प्री-मॉनसून की शुरुआत नहीं होगी, लेकिन कुछ हद तक गर्मी से राहत दिलाने में सक्षम होगी।
यह भी पढ़ें

नौतपा का कहर, लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान 40 पार – 21-22 मई को मिल सकती है बारिश से राहत

डॉक्टरों की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बढ़ती गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, और ब्लड प्रेशर की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग ज्यादा संवेदनशील होते हैं, इसलिए उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए।

सावधानी के उपाय

  • छतरी, टोपी या गमछा जरूर साथ रखें
  • पानी, नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी का सेवन करें
  • बाहर का बासी खाना या फास्ट फूड न खाएं
  • ठंडे स्थानों में रहें और एयरफ्लो सुनिश्चित करें
यह भी पढ़ें

भीषण गर्मी में योगी सरकार सतर्क: हीट वेव से बचाव को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन, दोपहर 12 से 4 बजे तक घर में रहने की सलाह 

लखनऊ के अलावा अन्य जिलों की स्थिति

गर्मी का यह प्रकोप केवल लखनऊ तक सीमित नहीं है। कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, आगरा, और नोएडा जैसे जिलों में भी तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather Alert: अगले चार दिनों तक प्रचंड गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो