scriptIPS, PPS transferred: तीन आईपीएस, दो पीपीएस का तबादला: IPS रोहन पी कनय प्रतीक्षारत | Three IPS, two PPS transferred: DIG Rohan P Kanay in waiting | Patrika News
लखनऊ

IPS, PPS transferred: तीन आईपीएस, दो पीपीएस का तबादला: IPS रोहन पी कनय प्रतीक्षारत

Three IPS, two PPS transferred तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिनमें दो आईपीएस अधिकारियों को प्रतिक्षारत रखा गया है।

लखनऊJul 24, 2025 / 08:20 am

Narendra Awasthi

Three IPS, two PPS transferred प्रदेश में तीन आईपीएस और दो पीपीएस पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर आईपीएस रोहन पी कनय को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से संबद्ध किया गया है। जिन्हें प्रतीक्षारत किया गया है। इसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर पीपीएस अनिल कुमार को गोरखपुर पीटीएस का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। ट्रांसफर होने वाले अन्य आईपीएस अधिकारियों में पूनम, सत्येंद्र कुमार और पीपीएस निहारिका शर्मा शामिल है।‌

संबंधित खबरें

रोहन पी कनय प्रतीक्षारत

पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक अनुभाग आगरा आईपीएस पूनम को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रधानाचार्य पीटीएस मेरठ के पद पर भेजा गया है। जबकि पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ आईपीएस सत्येंद्र कुमार को प्रतिक्षारत पुलिस मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कार्यालय स्थानांतरित किया गया है।

निहारिका शर्मा का स्थानांतरण

अपर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर नगर पीपीएस निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर का प्रभारी सेनानायक बनाया गया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण कर अख्या प्रस्तुत करें।

Hindi News / Lucknow / IPS, PPS transferred: तीन आईपीएस, दो पीपीएस का तबादला: IPS रोहन पी कनय प्रतीक्षारत

ट्रेंडिंग वीडियो