scriptयूपी में अब जन प्रतिनिधियों को नजरंदाज करना पड़ेगा भारी… सीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी | Patrika News
लखनऊ

यूपी में अब जन प्रतिनिधियों को नजरंदाज करना पड़ेगा भारी… सीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों को गंभीरता से लिया जाए। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान में कोई लापरवाही न बरती जाए।

लखनऊApr 29, 2025 / 01:37 pm

anoop shukla

यूपी में अब जन प्रतिनिधियों के दिन बहुरेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।अब अगर सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के पत्रों की अनदेखी की गई तो जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। योगी सरकार ने पहली बार इस तरह की सख्त व्यवस्था लागू की है, जिससे कोई भी विभाग जनता की बात को नजरअंदाज नहीं कर पाएगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट ने फतेहपुर डीएम को लगाई फटकार, न्यायालय की गरिमा को लेकर दिए गए बयान को बताया आपत्तिजनक

हर सरकारी विभाग में बनेगा ‘जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर’

सीएम के निर्देश पर संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में सभी प्रमुख सचिवों, डीजीपी, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है।आदेश में कहा गया है कि हर सरकारी दफ्तर में ‘जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर’ बनाना अनिवार्य होगा। इसमें सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का पूरा ब्यौरा दर्ज करना होगा।साथ ही पत्र मिलते ही संबंधित अधिकारी को न केवल तत्काल कार्यवाही करनी होगी, बल्कि निस्तारण की स्थिति से भी जनप्रतिनिधि को समय पर अवगत कराना अनिवार्य होगा। इससे जनप्रतिनिधियों को बार-बार एक ही मामले में पत्राचार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जन समस्याओं की हीलाहवाली पर कड़ी कारवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के पत्रों को अनदेखा करता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।योगी सरकार के इस फैसले से शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि आम आदमी की समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी हो।

Hindi News / Lucknow / यूपी में अब जन प्रतिनिधियों को नजरंदाज करना पड़ेगा भारी… सीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो