scriptLucknow  Mock Drill: भारत-पाक युद्ध का बजा सायरन, जमीन पर लेट गए लोग… Mock Drill में जवानों ने ऐसे किया बचाव | Lucknow Mock Drill: India Conducts Nationwide Civil Defence Drills Amid Rising Tensions with Pakistan | Patrika News
लखनऊ

Lucknow  Mock Drill: भारत-पाक युद्ध का बजा सायरन, जमीन पर लेट गए लोग… Mock Drill में जवानों ने ऐसे किया बचाव

Pahalgam terror attack Civil Security Mock Drill: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने 7 मई 2025 को देशभर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की। लखनऊ सहित 244 जिलों में हुई इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करना और सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना था।

लखनऊMay 06, 2025 / 02:21 pm

Ritesh Singh

लखनऊ में सायरन बजते ही ज़मीन पर लेट गए लोग, मॉक ड्रिल में जवानों ने किया बचाव
Lucknow Mock Drill Civil Security: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 7 मई 2025 को देशभर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों, जैसे हवाई हमले या आतंकी हमले, के लिए तैयार करना और सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

नई शराब नीति का बड़ा असर: यूपी को अप्रैल में 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व, लक्ष्य 63 हजार करोड़

लखनऊ में यह मॉक ड्रिल पुलिस लाइंस में आयोजित की गई, जहां सायरन बजते ही लोग ज़मीन पर लेट गए और अपने कानों को हाथों से बंद कर लिया। इस दौरान नागरिकों को बताया गया कि गोलीबारी या हमले की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करनी है। साथ ही घायल नागरिकों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया की भी प्रशिक्षण दी गई।
India-Pakistan tension
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को सतर्क और प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। गौरतलब है कि देश में इस तरह की मॉक ड्रिल पिछली बार 1971 में की गई थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। उस समय भी नागरिक सुरक्षा के लिहाज से बड़े पैमाने पर अभ्यास किए गए थे।
यह भी पढ़ें

लखनऊ-श्रीनगर सीधी उड़ान सेवा अस्थायी रूप से बंद: यात्रियों की कमी और सुरक्षा चिंताओं का असर

इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की जनता चाहती है कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। गृह मंत्रालय इस तरह की ड्रिल के जरिए नागरिकों को सचेत करने का प्रयास कर रहा है ताकि वे घबराएं नहीं।” वहीं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर कदम पर देश हित और राष्ट्रहित में काम कर रही है। आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” युद्ध की स्थिति से निपटने के इस तरह के व्यावहारिक अभ्यास से आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी और आपातकालीन स्थितियों में वे खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम हो सकेंगे।
 Civil Security Mock Drill

Hindi News / Lucknow / Lucknow  Mock Drill: भारत-पाक युद्ध का बजा सायरन, जमीन पर लेट गए लोग… Mock Drill में जवानों ने ऐसे किया बचाव

ट्रेंडिंग वीडियो