पंजाब-दिल्ली मैच भी BCCI ने किया था रद्द
पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। भारत में इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच रद्द कर दिया। यह लीग स्टेज का 58वां मैच था।
‘युद्ध जैसे हालाम में मैच खेलना ठीक नहीं’
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है.’ उन्होंने लीग को फिलहाल रोके जाने की पुष्टि की है. आईपीएल के इस सीजन का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. इसे 58 मुकाबले के बाद 9 मई को स्थगित कर दिया गया. IPL 2025 को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले खेले जा सकते हैं, जिनमें प्लेऑफ्स के मैच और दर् लीग मैच शामिल हैं। भारतीय टीम को 6 जून को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है।
वापस किए जाएंगे दर्शकों के पैसे
लखनऊ में RCB VS LSG मैच के लिए जिन दर्शकों ने टिकट खरीदें, उन लभी के पैसे रिफंड किए जाएंगे। वह चाहे आनलाइन मोड हो या आफलाइन। बोर्ड दोनों माध्यम से रिफंड की प्रक्रिया को अपनाएगा।