अलीगढ़ में स्कूल बंद
अलीगढ़ शहर में तो बारिश ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे शहर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बारिश-जलभराव के चलते अलीगढ़ में मंगलवार को नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
हाथरस में आठवीं तक के स्कूल बंद
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के निर्देशों के आधार पर सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश करने का आदेश जारी किया है।
ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ का डबल अटैक
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बारिश मानसून की ट्रफ लाइन के यूपी के ऊपर सक्रिय होने और एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रही है। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के एक साथ सक्रिय होने से प्रदेश में लगातार और भारी बारिश हो रही है।
अगले 24 घंटे बेहद नाजुक, रहें सतर्क
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बेहद सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। यह समय घरों से बाहर निकलने के लिए अनुकूल नहीं है।