scriptयूपी के 22 पीसीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन बनाए गए ‘IAS’ | 22 PCS officers of UP were promoted and made IAS | Patrika News
लखनऊ

यूपी के 22 पीसीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन बनाए गए ‘IAS’

योगी सरकार ने प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) काडर में प्रमोशन दिया है। इस लिस्ट में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

लखनऊJul 09, 2025 / 05:55 pm

Avaneesh Kumar Mishra

AI Generated Symbolic Image.

उत्तरप्रदेश सरकार ने 22 पीसीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है। इन अधिकारियों को प्रमोट करके IAS बनाया गया है। भी को प्रान्तीय सेवा के कोटे की रिक्तियों के आधार पर सभी 22 पीसीएस अधिकारी आईएएस बने हैं। इस लिस्ट में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे इन अधिकारियों को जल्द नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
पदोन्नत होने वाले प्रमुख अधिकारी:

  • भानु प्रताप यादव: अपर आयुक्त, सहारनपुर
  • विधान जायसवाल: परीक्षा नियंत्रक, यूपीएसएसएससी
  • राजेश कुमार सिंह: सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
  • बलराम सिंह: सीडीओ, सिद्धार्थनगर
  • शैलेंद्र कुमार भाटिया: विशेष कार्याधिकारी, यीडा (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण)
  • देवी प्रसाद पाल: उप सचिव, यूपीपीएससी
  • अंजू लता: सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
  • जयनाथ यादव: संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय
  • दयानंद प्रसाद: अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि और अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला
अन्य पदोन्नत अधिकारी:
  • विनोद कुमार गौड़ (उप सचिव, यूपीपीएससी)
  • विवेक कुमार श्रीवास्तव (उप सचिव, यूपीपीएससी)
  • सचिन कुमार सिंह (संयुक्त निदेशक, मंडी परिषद)
  • बसंत अग्रवाल (अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, हाथरस)
  • वंदिता श्रीवास्तव (अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, वाराणसी)
  • महेंद्र कुमार सिंह (अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अयोध्या)
  • विनय कुमार सिंह (अपर जिलाधिकारी प्रशासन, बिजनौर)
  • गुलाब चंद्र (अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुरादाबाद)
  • राम सुरेश वर्मा (सदस्य, वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ)
  • रण विजय सिंह (अपर जिलाधिकारी प्रशासन, गाजियाबाद)
  • राजेश कुमार (अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति, गौतमबुद्धनगर)
  • योगेंद्र कुमार (उप निदेशक, मंडी)
  • नीलम (अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय)

Hindi News / Lucknow / यूपी के 22 पीसीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन बनाए गए ‘IAS’

ट्रेंडिंग वीडियो