scriptUPSSSC परीक्षा परिणाम में बाधा, आयोग ने 1712 कैंडिडेट्स को लेकर दिया बड़ा बयान | UPSSSC Auditor and Assistant Accountant Result 2025 1712 Candidates Face Disqualification | Patrika News
शिक्षा

UPSSSC परीक्षा परिणाम में बाधा, आयोग ने 1712 कैंडिडेट्स को लेकर दिया बड़ा बयान

UPSSSC Auditor and Assistant Accountant Result 2025: UPSSSC ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती 2025 को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1712 उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा में उपस्थिति अमान्य मानी गई है क्योंकि उन्होंने वैकल्पिक प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से परीक्षा दी थी, जिसे आयोग की स्वीकृति नहीं मिली थी। जानिए पूरी डिटेल और आयोग का आधिकारिक बयान।

लखनऊJul 10, 2025 / 04:31 pm

Rahul Yadav

UPSSSC Auditor and Assistant Accountant Result 2025

UPSSSC Auditor and Assistant Accountant Result 2025 (Image: Gemini)

UPSSSC Auditor and Assistant Accountant Result 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। परीक्षा की तैयारी में जुटे हजारों अभ्यर्थियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब आयोग ने 1712 उम्मीदवारों की परीक्षा उपस्थिति पर सवाल खड़े कर दिए।
यह परीक्षा 5 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी जो कि विज्ञापन संख्या A-5/E-1/2023 के अंतर्गत कुल 530 पदों को भरने के लिए कराई गई थी। लेकिन अब आयोग ने अपने ताजा नोटिफिकेशन में साफ कर दिया है कि जिन 1712 उम्मीदवारों ने एक वैकल्पिक प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से मुख्य परीक्षा में हिस्सा लिया है उनकी उपस्थिति को आधिकारिक मंजूरी नहीं दी गई थी।

आयोग की ओर से क्या कहा गया?

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने जिस वैकल्पिक प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा दी, वह परीक्षा आयोग द्वारा अधिकृत या स्वीकृत नहीं थी। ऐसे में इन उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा में भागीदारी को औपचारिक रूप से वैध नहीं माना जा सकता। यही वजह है कि उनके मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है।

फिलहाल नहीं होगी नियुक्ति

UPSSSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह परिणाम अंतिम चयन नहीं माना जाए। जब तक इन 1712 उम्मीदवारों की पात्रता को लेकर कोई कानूनी निर्णय या आयोग द्वारा कोई अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक उन्हें नियुक्ति के योग्य नहीं माना जाएगा।

उम्मीदवारों में चिंता की लहर

इस निर्णय के बाद उन सैकड़ों अभ्यर्थियों में चिंता की लहर दौड़ गई है जो अपने चयन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे। अब इन सभी को आगे की कानूनी प्रक्रिया या आयोग की अगली घोषणा का इंतजार करना होगा।

Hindi News / Education News / UPSSSC परीक्षा परिणाम में बाधा, आयोग ने 1712 कैंडिडेट्स को लेकर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो