scriptCourt Scandal: लखनऊ: कोर्ट कैंपस में चल रहा था शादी का गोरखधंधा, दो वकीलों पर कसा कानून का फंदा | Court Scandal: Forced Marriage Inside Court Chamber Shocks UP High Court, Orders Criminal Action | Patrika News
लखनऊ

Court Scandal: लखनऊ: कोर्ट कैंपस में चल रहा था शादी का गोरखधंधा, दो वकीलों पर कसा कानून का फंदा

Court Chamber Marriage: लखनऊ हाईकोर्ट परिसर में जबरन शादी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला की याचिका पर सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ कि वकीलों के चेंबर में विवाह मंच सजा कर जबरन शादी कराई गई। हाईकोर्ट ने चेंबर सील करने और दो वकीलों पर आपराधिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

लखनऊJul 10, 2025 / 04:28 pm

Ritesh Singh

हाईकोर्ट सख्त, वकीलों पर FIR और चैंबर सील फोटो सोर्स : Patrika

हाईकोर्ट सख्त, वकीलों पर FIR और चैंबर सील फोटो सोर्स : Patrika

Court Scandal Lucknow: हाईकोर्ट परिसर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला द्वारा दायर याचिका में यह खुलासा हुआ कि कोर्ट परिसर के भीतर वकीलों के चेंबर को विवाह स्थल में तब्दील कर जबरन उसकी शादी कराई गई। मामला हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पहुंचा और सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इस गंभीर घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

जबरन विवाह का चौंकाने वाला मामला

महिला की ओर से दाखिल याचिका में दावा किया गया कि उसे कोर्ट परिसर के चेंबर में जबरन बुलाकर शादी के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि न केवल मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया गया, बल्कि चेंबर को बाकायदा फूलों से सजाया गया और शादी का मंच भी बनाया गया था। पूरी योजना एक फिल्मी विवाह सीन की तरह थी, जहां न चाहते हुए भी उसे विवाह के लिए बाध्य किया गया।
High Court

हाईकोर्ट का हस्तक्षेप और पुलिस की रिपोर्ट

महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वजीरगंज थाने की पुलिस को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और चौंकाने वाले साक्ष्य इकट्ठा किए।
पुलिस रिपोर्ट में कहा गया कि चेंबर संख्या G.O.-31 को फूलों से सजाया गया था, अंदर शादी का मंच बनाया गया था और माहौल पूरी तरह से विवाह समारोह की थीम पर आधारित था। पुलिस ने घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें अदालत में प्रस्तुत कीं, जिससे आरोप की पुष्टि हुई।

हाईकोर्ट का सख्त रुख: चेंबर किया गया सील

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने चेंबर संख्या G.O.-31 को तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोर्ट परिसर में अवैध कब्जा और गैरकानूनी गतिविधियों पर भी कड़ा संदेश दिया गया। अदालत ने कहा कि न्यायिक परिसर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दो अधिवक्ताओं के खिलाफ FIR के आदेश

हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में दो अधिवक्ताओं की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन पर आपराधिक साजिश, बलपूर्वक विवाह कराने, और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन आरोपों में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए और महिला को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए।
High Court

कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती

चेंबर सील करने और मौके की जांच के लिए जब पुलिस पहुंची, तब कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कोर्ट के आदेश के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए ताकि कोई बाधा न उत्पन्न हो और न्यायालय की कार्यवाही प्रभावित न हो।

महिला की आपबीती

पीड़िता ने अपनी याचिका में बताया कि कैसे उसे भरोसे में लेकर कोर्ट परिसर बुलाया गया और चेंबर के भीतर जबरन शादी करने का दबाव बनाया गया। उसने यह भी कहा कि अब उस पर शादी को मान्यता देने और साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने भावनात्मक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

बार काउंसिल की प्रतिक्रिया

घटना पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने गहरी चिंता जताई है। एक बयान में काउंसिल ने कहा कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो संबंधित वकीलों की सदस्यता रद्द की जा सकती है। वकीलों से अपेक्षा की जाती है कि वे न्यायिक परिसर की गरिमा बनाए रखें और किसी भी तरह की अनैतिक या अवैध गतिविधि में शामिल न हों।

कोर्ट का संदेश: गरिमा से कोई समझौता नहीं

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा कि न्यायिक परिसर में यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने पुलिस को यह भी निर्देशित किया कि भविष्य में ऐसे किसी भी प्रयास को रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

Hindi News / Lucknow / Court Scandal: लखनऊ: कोर्ट कैंपस में चल रहा था शादी का गोरखधंधा, दो वकीलों पर कसा कानून का फंदा

ट्रेंडिंग वीडियो