scriptSleep Cycle: अगर लेते हैं अधूरी नींद, तो सेहत को हो सकता है नुकसान, जानें कैसे रखें नींद को बेहतर | Sleep Cycle If take incomplete sleep then harm your health know how to keep sleep better | Patrika News
लाइफस्टाइल

Sleep Cycle: अगर लेते हैं अधूरी नींद, तो सेहत को हो सकता है नुकसान, जानें कैसे रखें नींद को बेहतर

Sleep Cycle: अच्छी नींद लेना हमारे लाइफस्टाइल का वह महत्वपूर्ण रूटीन है जिससे हमारा शरीर सही तरीके से काम करने के लिए एक्टिव रहता है। अगर नींद अधूरी हो, तो यह शरीर में कई नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जुड़ते हैं इससे जुड़ी जानकारी से।

भारतJul 30, 2025 / 12:48 pm

MEGHA ROY

importance of sleep cycle, Sleep Cycle for healthy lifestyle,

How to sleep better naturally
फोटो सोर्स – Freepik

Sleep Cycle For Healthy Lifestyle: आज की तेज रफ्तार और तनाव से भरी जिंदगी में सुकून भरी नींद हर किसी के लिए जरूरी है। डिजिटल दुनिया, मोबाइल स्क्रीन, काम का बढ़ता दबाव और भागदौड़ भरी दिनचर्या के बीच सबसे ज्यादा अनदेखी अगर किसी चीज की होती है, तो वो है शांत और पूरी नींद।आपको बता दें कि सुकून भरी नींद केवल थकान मिटाने के लिए नहीं होती, बल्कि यह हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य को नियंत्रित करने वाली एक बेहद अहम प्रक्रिया है। अगर आपकी नींद अधूरी रहती है, तो यह आपके शरीर में कई तरह की समस्याओं को जन्म दे सकती है। आइए जानें कि इस स्थिति से कैसे बचा जा सकता है।

भरपूर नींद लेना क्यों जरूरी है?

पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण नींद न केवल ऊर्जा देती है, बल्कि यह शरीर की मरम्मत, दिमाग की सक्रियता और इम्यून सिस्टम की मजबूती के लिए भी बेहद जरूरी होती है। नींद की कमी धीरे-धीरे शरीर की कार्यप्रणाली को बिगाड़ने लगती है, इसलिए अच्छी नींद लेना अनिवार्य हो जाता है।

अगर नींद पूरी न हो तो क्या हो सकता है?

-कमजोर इम्यून सिस्टम
-मानसिक थकान और ध्यान में कमी
-हार्मोनल असंतुलन।
-मोटापा तेजी से बढ़ना
-डायबिटीज होने के कारण बन सकते हैं
-हृदय रोगों का खतरा

बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

-हर रोज एक तय समय पर सोएं और उठें।

-सोने से कम से कम एक घंटा पहले मोबाइल, लैपटॉप जैसी डिजिटल डिवाइसेज का इस्तेमाल बंद करें।
-ऐसा माहौल बनाएं जो नींद के अनुकूल हो जैसे कमरा ठंडा, शांत और अंधेरा रखें।

-हल्का योग, डीप ब्रीदिंग या किताब पढ़ने जैसी शांत गतिविधियां करें।

-शाम के समय कैफीन और शराब से दूरी बनाए रखें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Sleep Cycle: अगर लेते हैं अधूरी नींद, तो सेहत को हो सकता है नुकसान, जानें कैसे रखें नींद को बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो