scriptBurn Home Remedies: गर्म तवे या कढ़ाही से जल गया हाथ? ये 5 गलती बिल्कुल न करें, वरना बढ़ेगा इंफेक्शन का खतरा | Burn Home Remedies hand burnt by hot pan or kadhai Do not make 5 mistakes risk of infection increase | Patrika News
लाइफस्टाइल

Burn Home Remedies: गर्म तवे या कढ़ाही से जल गया हाथ? ये 5 गलती बिल्कुल न करें, वरना बढ़ेगा इंफेक्शन का खतरा

Burn Home Remedies: हाथ जलने पर शुरुआती कुछ मिनट बेहद अहम होते हैं क्योंकि कुछ छोटी-छोटी गलतियां करने से जलन को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है, और ये जलन को बढ़ा सकती हैं और संक्रमण का खतरा भी पैदा कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि आपको किन 5 चीजों से बचना चाहिए। (Burn care mistakes to avoid)

भारतAug 01, 2025 / 12:28 pm

MEGHA ROY

How to treat burns at home, Home Remedies, जली हुई त्वचा का इलाज,

First aid for burn injuries
फोटो सोर्स – Freepik

Burn Home Remedies Tips: किचन में काम करते समय हाथ जल जाना आम समस्या होती है, जैसे कभी गर्म तवे को गलती से छू लेने पर, तो कभी तेल के छींटे उछलने से। लेकिन ऐसे मौके पर लोग अक्सर घबराकर तुरंत कुछ उपाय आजमाने लगते हैं। कभी-कभी राहत पाने की जल्दबाजी में हम ऐसी चीजें कर बैठते हैं जो जली हुई त्वचा को ठीक करने की बजाय और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप भी इस स्थिति से गुजर चुके हैं, तो यह जानना जरूरी है कि हाथ जलने के बाद किन 5 गलतियों से हर हाल में बचना चाहिए, ताकि न सिर्फ इंफेक्शन से बचा जा सके, बल्कि स्किन को भी जल्दी ठीक होने का मौका मिले।

हाथ जल जाने के बाद देर तक पानी में हाथ को न रखें

अक्सर लोग जलने के तुरंत बाद हाथ को ठंडे पानी में डाल देते हैं, जो शुरुआती राहत के लिए सही हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि लंबे समय तक पानी में हाथ डुबाए रखना या बर्फ लगाना स्किन टिशू को और डैमेज कर सकता है। जलने के बाद केवल 10-15 मिनट तक ठंडे (लेकिन बर्फ जैसे नहीं) पानी से धोना काफी है। उसके बाद त्वचा को सूखा और साफ रखें।

फफोलों को फोड़ने की गलती बिल्कुल न करें

जली हुई त्वचा पर अगर फफोले बन जाते हैं, तो उन्हें फोड़ने की कोशिश बिल्कुल न करें। फफोले त्वचा को नैचुरल प्रोटेक्शन देते हैं और इन्हें फोड़ने से स्किन इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। अगर फफोला फूट भी जाए तो साफ कपड़े से ढंकें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

मक्खन, टूथपेस्ट या स्याही जैसी चीजें न लगाएं

पुरानी मान्यताओं के अनुसार मक्खन या स्याही जलने पर लगाने से आराम मिलता है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। इन चीजों में मौजूद रसायन या बैक्टीरिया त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। टूथपेस्ट, मेयोनीज़ या कोई भी चिपचिपा पदार्थ स्किन की हीलिंग में बाधा डाल सकते हैं और जलन बढ़ा सकते हैं।

एंटीबायोटिक क्रीम बिना सलाह के न लगाएं

कई बार लोग घर में मौजूद कोई भी एंटीबायोटिक क्रीम या मलहम तुरंत जले हुए हिस्से पर लगा लेते हैं। लेकिन यह सोचकर दवा लगाना कि इससे जल्दी राहत मिलेगी, गलत हो सकता है। कुछ एंटीबायोटिक क्रीम्स स्किन के हेल्दी बैक्टीरिया को खत्म कर देती हैं, जो नेचुरल हीलिंग में मदद करते हैं। इसलिए कोई भी क्रीम लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

धूप और गर्मी से दूर रखें जली हुई त्वचा

अगर त्वचा जल गई है, तो उसे सूरज की सीधी रोशनी या किसी भी प्रकार की गर्म आंच के संपर्क में न आने दें। गर्मी त्वचा की जलन को बढ़ा सकती है और रिकवरी स्लो कर सकती है। बेहतर होगा कि उस हिस्से को हल्के और ढीले कपड़े से ढककर रखें और उसे ठंडी जगह पर आराम दें।

जलने पर करने वाली सही बातें (Prevent infection after burn)

सबसे पहले जलने पर ठंडे पानी से जलन वाली जगह को धोकर उसे ठंडा करें।
किसी साफ, मुलायम कपड़े से जगह को हल्के से ढकें ताकि घाव में कोई इन्फेक्शन न हो।
अगर जलन ज्यादा है, तो डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह के अनुसार इलाज करवाएं।

Hindi News / Lifestyle News / Burn Home Remedies: गर्म तवे या कढ़ाही से जल गया हाथ? ये 5 गलती बिल्कुल न करें, वरना बढ़ेगा इंफेक्शन का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो