पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
अब बहनों को आप कुछ पर्सनल टच वाले गिफ्ट्स दे सकते हैं, जैसे नाम या फोटो वाला कस्टमाइज्ड मग या फिर बहन के लिए लिखा गया एक खास नोटबुक, डायरी या फिर फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं। जिसमें आपकी बचपन की तस्वीरें हों।
स्किनकेयर या ब्यूटी हैंपर
अगर आपकी बहन को मेकअप या स्किनकेयर का शौक है, तो आप उनको एक अच्छा-सा ब्यूटी हैंपर गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल बहुत-सी कंपनियां राखी स्पेशल पैक्स भी बना रही हैं।
स्मार्ट गैजेट्स
टेक-लविंग बहन के लिए स्मार्टवॉच, वायरलेस इयरबड्स या फिटनेस बैंड जैसे गिफ्ट्स परफेक्ट हैं। ये न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि रोजमर्रा में काम भी आते हैं। ऑनलाइन कोर्स या वर्कशॉप
अगर आपकी बहन कुछ नया सीखना चाहती है, जैसे पेंटिंग, म्यूजिक या कोई डिजिटल स्किल – तो उसे उस कोर्स की मेंबरशिप गिफ्ट करना एक शानदार आइडिया हो सकता है।
ट्रैवल वाउचर या रिट्रीट पैक
अगर आपकी बहन घूमने की शौकीन है, तो किसी रिसॉर्ट या वेलनेस रिट्रीट का वाउचर गिफ्ट करना बहुत स्पेशल होगा। फैशन एक्सेसरीज
एक खूबसूरत पर्स, स्टाइलिश ईयररिंग्स या ट्रेंडी कुर्ता सेट, ये सब भी अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। अपनी बहन के स्टाइल को ध्यान में रखकर गिफ्ट चुनें।