scriptIndependence Day Special Sweets: तीन रंग, एक स्वाद, स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं ड्राई फ्रूट्स वाली तिरंगा मिठाई | Three colors one taste make tricolor sweets with dry fruits on Independence Day Special Sweets | Patrika News
फूड

Independence Day Special Sweets: तीन रंग, एक स्वाद, स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं ड्राई फ्रूट्स वाली तिरंगा मिठाई

Independence Day Special Sweets: इस स्वतंत्रता दिवस केवल आजादी का दिन ही न मनाएं, बल्कि अपने स्वास्थ्य को भी बीमारियों से दूर और आजाद रखें। इस 15 अगस्त घर पर बनाएं ये रंग-बिरंगी मिठाइयाा और सबको कहें “स्वतंत्रता का स्वाद मीठा होता है!”

भारतAug 12, 2025 / 12:37 pm

MEGHA ROY

independence day dessert ideas, Independence Day Special Recipes, स्वतंत्रता दिवस ,

Homemade Tiranga sweets with dry fruits
फोटो सोर्स – Gemini @AI

Independence Day Special Sweets Idea: हर साल 15 अगस्त को हर भारतीय आजादी का ये पर्व गर्व और उमंग के साथ मनाता है और मनाए भी क्यों न इस बार हम अपनी देश की आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। ऐसे में इस दिन अपने सेहत को भी रखें बीमारियों से आजाद। खाएं कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट्स वाली मिठाइयां,तो इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए क्यों न मिठास और रंगों से सजी एक खास तिरंगा मिठाई बनाई जाए? जो स्वाद और देशभक्ति दोनों का अनोखा संगम बनाते हैं।इस बार घर पर बनाएं कुछ हेल्दी और टेस्टी ड्राई फ्रूट्स से बनी तिरंगा मिठाई, जो दिखने में सुंदर, खाने में लाजवाब और सेहत के लिए फायदेमंद है।

Independence Day Food Ideas: तीन बेस्ट तिरंगा ड्राई फ्रूट्स मिठाई रेसिपीज

तिरंगा काजू कतली रोल

Dry Fruits Tricolor, independence day dessert ideas, Independence Day Special Recipes,
Indian flag color sweets recipeफोटो सोर्स – Gemini @AI
स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर मिठाई में देशभक्ति का स्वाद जोड़ना हो तो तिरंगा काजू कतली रोल एक बेहतरीन विकल्प है। काजू पाउडर और चाशनी से तैयार इस मिठाई में तीन रंगों का आकर्षण झलकता है ।केसरिया के लिए गाजर प्यूरी, सफेद के लिए सादा काजू और हरे के लिए पिस्ता पाउडर। इन तीनों परतों को पतला बेलकर एक-दूसरे पर रखा जाता है और रोल बनाकर ठंडा होने के बाद काटा जाता है।

तिरंगा नारियल बर्फी

independence day dessert ideas, Independence Day Special Recipes,
Independence Day Indian dessert recipeफोटो सोर्स – Gemini @AI
नारियल की खुशबू और कंडेंस्ड मिल्क की मिठास से बनी यह बर्फी बेहद मुलायम और स्वादिष्ट होती है। इसमें हरा रंग पुदीना पेस्ट या फूड कलर से, सफेद रंग नारियल के प्राकृतिक रंग से और केसरिया रंग फूड कलर से तैयार किया जाता है। तीनों परतें एक-एक करके जमाई जाती हैं और ठंडा होने पर परोसने के लिए खूबसूरत तिरंगे टुकड़े तैयार हो जाते हैं।

ड्राई फ्रूट्स तिरंगा लड्डू

Independence Day Special Sweets, Tricolour Recipe Ideas, Tricolor
Dry fruit mithai for 15 Augustफोटो सोर्स – Gemini @AI
स्वास्थ्यवर्धक और एनर्जी से भरपूर यह लड्डू ड्राई फ्रूट्स, खजूर और नारियल से तैयार किया जाता है। पुदीना पेस्ट से हरी, गाजर प्यूरी से केसरिया और बिना रंग के सफेद परत बनाकर तीन रंगों में ढाला जाता है। हर रंग के छोटे गोले बनाकर उन्हें एक साथ जोड़ा जाता है, जिससे लड्डू न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन बल्कि देखने में भी देशभक्ति का एहसास दिलाते हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Food / Independence Day Special Sweets: तीन रंग, एक स्वाद, स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं ड्राई फ्रूट्स वाली तिरंगा मिठाई

ट्रेंडिंग वीडियो