scriptCurd and Cucumber Face Mask: गर्मी में दही और खीरे से पाएं इंस्टेंट फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो | Curd and Cucumber Face Mask Get instant freshness and natural glow in summer home remedies | Patrika News
लाइफस्टाइल

Curd and Cucumber Face Mask: गर्मी में दही और खीरे से पाएं इंस्टेंट फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो

Curd and Cucumber Face Mask: अगर आपकी भी स्किन गर्मी की तपती धूप से अपना निखार खो चुकी है, तो आज ही घर पर इस्तेमाल करें खीरे और दही का इंस्टेंट फ्रेशनेस मास्क पैक।

भारतMay 23, 2025 / 04:41 pm

MEGHA ROY

Cucumber face pack for glowing skin फोटो सोर्स - (Freepik)

Cucumber face pack for glowing skin
फोटो सोर्स – (Freepik)

Curd and Cucumber Face Mask: गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में घर पर ही कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर आप अपनी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बना सकते हैं। दही और खीरे का इंस्टेंट फेस मास्क एक नेचुरल और प्रभावी उपाय है, जिससे आप अपनी त्वचा को ताजगी और निखार दे सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में इसके फायदे और बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।

दही और खीरे के फायदे

दही: दही में प्रोबायोटिक्स और लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और त्वचा की रंगत को सुधारता है। यह त्वचा की झुर्रियों को भी कम करने में मदद करता है।
खीरा: खीरे में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को ठंडक देते हैं और त्वचा की सूजन को कम करते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्किन टोन को बेहतर बनाता है।
इसे भी पढ़ें- Methi for skin: मेथी से पाएं नेचुरल निखार, स्किनकेयर के लिए आजमाएं ये 4 आसान तरीके

फेस पैक बनाने की विधि

-एक फ्रेश खीरे को अच्छे से कद्दूकस करें और उसका रस एक कटोरी में निकाल लें।
-इसमें 2 चम्मच ताजा दही मिलाएं।
-दोनों सामग्री को अच्छे से मिक्स करें।
-इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं।
-इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
-फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

यह फेस पैक खासतौर पर ड्राई स्किन टेक्सचर के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाने से आपकी स्किन की चमक बढ़ सकती है और त्वचा हेल्दी दिखने लगती है।

दही और खीरे फेस पैक के फायदे

दही और खीरे से बना फेस मास्क त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। यह त्वचा को ताजगी और निखार देने का काम करता है, जिससे चेहरा तुरंत तरोताजा नजर आता है। यह फेस पैक गर्मियों में होने वाली जलन और सूजन से त्वचा को सुरक्षा देता है। साथ ही, यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और स्किन टोन को समान बनाने में मदद करता है। यह त्वचा की लचक बनाए रखने और झुर्रियों को कम करने में भी सहायक होता है। यह फेस पैक गर्मियों के मौसम के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है, जो त्वचा को नेचुरल ग्लो और ठंडक दे सकता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Curd and Cucumber Face Mask: गर्मी में दही और खीरे से पाएं इंस्टेंट फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो

ट्रेंडिंग वीडियो