फिटकरी क्या है और कैसे काम करती है? (Fitkari benefits)
40+ महिलाओं के लिए फिटकरी के फायदे
झुर्रियों को करता है कम
फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा में कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करते हैं। इससे स्किन की इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और फाइन लाइन्स व रिंकल्स कम होने लगते हैं।चेहरे की त्वचा को बनाता है टाइट
उम्र के साथ त्वचा ढीली पड़ने लगती है, ऐसे में फिटकरी स्किन को टोन और टाइट करने का नेचुरल तरीका है। इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को फर्म बनाता है।स्किन को करता है डीप क्लीन
फिटकरी में नेचुरल क्लीनिंग प्रॉपर्टी होती है जो डेड स्किन हटाकर त्वचा को अंदर से साफ करती है। इससे स्किन फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी दिखती है।ब्लैकहेड्स और ओपन पोर्स को करे कम
फिटकरी त्वचा के रोमछिद्रों (Pores) को सिकोड़ने में मदद करती है जिससे ओपन पोर्स कम होते हैं और स्किन स्मूद दिखती है।नेचुरल स्किन ब्राइटनिंग टच
नियमित उपयोग से त्वचा की रंगत सुधरती है और चेहरा धीरे-धीरे चमकदार और जवान नजर आती है।कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी वॉटर टोनर बनाएं
-एक छोटा टुकड़ा फिटकरी लें और उसे गर्म पानी में घोलें।-पानी ठंडा होने के बाद उसे स्प्रे बोतल में भर लें।
-रोज रात को चेहरा धोकर इस टोनर को स्प्रे करें और सूखने दें।
फिटकरी फेस मसाज
-फिटकरी के टुकड़े को गीला कर चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट घिसें।-इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
-हफ्ते में 2-3 बार करें।
फिटकरी और गुलाबजल पैक
-फिटकरी पाउडर में गुलाबजल मिलाएं।-इसे फेस पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।
-इससे स्किन टोन भी सुधरती है।
ध्यान रखने योग्य बातें
-फिटकरी का सीधा और रोज़ाना ज़्यादा इस्तेमाल स्किन को ड्राई कर सकता है, इसलिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।-सेंसेटिव स्किन वालों को पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
-आंखों के आसपास इस्तेमाल न करें, क्योंकि वहां की त्वचा बहुत नाजुक होती है।