scriptAlum Water For Face: एंटी-एजिंग के लिए चमत्कारी है फिटकरी,40+ महिलाएं जरूर अपनाएं ये तरीका | Alum Water For Face miraculous for anti aging 40 plus women must adopt this method Fitkari benefits | Patrika News
लाइफस्टाइल

Alum Water For Face: एंटी-एजिंग के लिए चमत्कारी है फिटकरी,40+ महिलाएं जरूर अपनाएं ये तरीका

Alum Water For Face: 40 की उम्र पार करने के बाद अगर आप ब्यूटी पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स से बचना चाहती हैं, तो फिटकरी आपके लिए सस्ता, सरल और असरदार उपाय हो सकता है। बस सही तरीके से और नियमित इस्तेमाल जरूरी है।

भारतJul 09, 2025 / 09:36 am

MEGHA ROY

Natural remedies with alum for skin whitening

Natural remedies with alum for skin whitening
फोटो सोर्स – Freepik

Alum Water For Face Wash: 40 की उम्र के बाद स्किन पर बढ़ती उम्र के असर दिखाई देने लगते हैं, जैसे झुर्रियां, ढीलापन, फाइन लाइन्स और रंगत की कमी। इस फेज में महिलाएं अक्सर एंटी-एजिंग क्रीम्स और ट्रीटमेंट्स पर निर्भर हो जाती हैं, जिनमें केमिकल्स और महंगे फॉर्मूले होते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी किचन या बाथरूम शेल्फ में मौजूद एक आम चीज फिटकरी (Alum) एंटी-एजिंग के लिए बेहद असरदार हो सकती है? इसका इस्तेमाल पुराने समय से ही त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने और त्वचा को जवान बनाए रखने के लिए होता आ रहा है।आइए जानते हैं कि फिटकरी का सही इस्तेमाल कैसे करें।

फिटकरी क्या है और कैसे काम करती है? (Fitkari benefits)

फिटकरी (Alum) एक सफेद या हल्के गुलाबी रंग का क्रिस्टल होता है जिसे आमतौर पर शेविंग के बाद स्किन को सैनेटाइज करने या चोट पर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को बैक्टीरिया से बचाने, टोन करने और डैमेज रिपेयर करने में मदद करते हैं। यही नहीं, फिटकरी स्किन की खोई हुई चमक लौटाने और ओपन पोर्स को टाइट करने का भी काम करती है।

40+ महिलाओं के लिए फिटकरी के फायदे

झुर्रियों को करता है कम

फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा में कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करते हैं। इससे स्किन की इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और फाइन लाइन्स व रिंकल्स कम होने लगते हैं।

चेहरे की त्वचा को बनाता है टाइट

उम्र के साथ त्वचा ढीली पड़ने लगती है, ऐसे में फिटकरी स्किन को टोन और टाइट करने का नेचुरल तरीका है। इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को फर्म बनाता है।

स्किन को करता है डीप क्लीन

फिटकरी में नेचुरल क्लीनिंग प्रॉपर्टी होती है जो डेड स्किन हटाकर त्वचा को अंदर से साफ करती है। इससे स्किन फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी दिखती है।

ब्लैकहेड्स और ओपन पोर्स को करे कम

फिटकरी त्वचा के रोमछिद्रों (Pores) को सिकोड़ने में मदद करती है जिससे ओपन पोर्स कम होते हैं और स्किन स्मूद दिखती है।

नेचुरल स्किन ब्राइटनिंग टच

नियमित उपयोग से त्वचा की रंगत सुधरती है और चेहरा धीरे-धीरे चमकदार और जवान नजर आती है।

कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल

फिटकरी वॉटर टोनर बनाएं

-एक छोटा टुकड़ा फिटकरी लें और उसे गर्म पानी में घोलें।
-पानी ठंडा होने के बाद उसे स्प्रे बोतल में भर लें।
-रोज रात को चेहरा धोकर इस टोनर को स्प्रे करें और सूखने दें।

फिटकरी फेस मसाज

-फिटकरी के टुकड़े को गीला कर चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट घिसें।
-इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
-हफ्ते में 2-3 बार करें।

फिटकरी और गुलाबजल पैक

-फिटकरी पाउडर में गुलाबजल मिलाएं।
-इसे फेस पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।
-इससे स्किन टोन भी सुधरती है।

ध्यान रखने योग्य बातें

-फिटकरी का सीधा और रोज़ाना ज़्यादा इस्तेमाल स्किन को ड्राई कर सकता है, इसलिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
-सेंसेटिव स्किन वालों को पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
-आंखों के आसपास इस्तेमाल न करें, क्योंकि वहां की त्वचा बहुत नाजुक होती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Alum Water For Face: एंटी-एजिंग के लिए चमत्कारी है फिटकरी,40+ महिलाएं जरूर अपनाएं ये तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो