scriptInternet Not Working on Phone: मोबाइल डेटा चालू है लेकिन इंटरनेट नहीं चल रहा? इन 5 आसान स्टेप्स से करें ठीक | Why is my internet not working on my phone | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Internet Not Working on Phone: मोबाइल डेटा चालू है लेकिन इंटरनेट नहीं चल रहा? इन 5 आसान स्टेप्स से करें ठीक

Internet Not Working on Phone: इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में ठीक करें मोबाइल इंटरनेट की दिक्कत, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका।

भारतMay 04, 2025 / 12:55 pm

Rahul Yadav

Internet Not Working on Phone

Internet Not Working on Phone

Internet Not Working on Phone: आजकल इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे ऑनलाइन क्लास हो या पैसे का लेन-देन, हर चीज इंटरनेट पर ही निर्भर है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल डेटा ऑन होने के बावजूद इंटरनेट चलना बंद कर देता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप दोबारा इंटरनेट चालू कर सकते हैं।

1. डाटा रोमिंग को करें एक्टिव

अगर आप अपने शहर से बाहर हैं या किसी दूसरे नेटवर्क जोन में हैं, तो हो सकता है कि इंटरनेट डाटा रोमिंग बंद होने की वजह से काम न कर रहा हो। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग्स > मोबाइल नेटवर्क > डाटा रोमिंग ऑप्शन में जाएं और इसे ऑन कर दें। इसके बाद फोन को एक बार रीस्टार्ट करें।

2. मोबाइल को करें रीस्टार्ट

कई बार मोबाइल में लंबे समय से कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ होता या कोई सिस्टम एरर आ जाता है, जिससे इंटरनेट प्रभावित होता है। ऐसे में फोन को बस एक बार बंद करके चालू कर दें। इससे नेटवर्क रीफ्रेश हो जाएगा और समस्या दूर हो सकती है।

3. कैश डेटा करें क्लियर

फोन में जमा पुराना या करप्ट कैश डेटा कई बार इंटरनेट एक्सेस में रुकावट डालता है। इसके लिए सेटिंग्स > ऐप्स > जिस ऐप में दिक्कत है (जैसे Chrome या Facebook) पर जाएं, फिर स्टोरेज > कैश क्लियर करें। कैशे क्लियर करने से ऐप बेहतर तरीके से काम करेगा।

4. नेटवर्क सेटिंग्स को करें रीसेट

अगर ऊपर बताए गए सभी उपायों के बाद भी इंटरनेट नहीं चल रहा, तो नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना एक कारगर तरीका हो सकता है। इसके लिए जाएं सेटिंग्स > सिस्टम > रीसेट विकल्प > नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें। यह आपके मोबाइल नेटवर्क, Wi-Fi और ब्लूटूथ की सेटिंग्स को फिर से डिफॉल्ट पर लाकर काम आसान कर देगा।
ये भी पढ़ें- महज 47,000 रुपये में मिल सकता है 1.65 लाख वाला Samsung Galaxy Z Fold 6, बस पूरी करनी होंगी ये शर्तें

5. सॉफ्टवेयर और ऐप्स को करें अपडेट

पुराना सॉफ्टवेयर या ऐप कई बार इंटरनेट कनेक्टिविटी में रुकावट डालते हैं। इसलिए अपने फोन की सेटिंग्स > सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर चेक करें कि कोई नया अपडेट तो नहीं आया। अगर आया है तो इंस्टॉल करें। साथ ही, Google Play Store पर जाकर उस ऐप को भी अपडेट करें जिसमें समस्या आ रही है।
इन आसान स्टेप्स की मदद से आप अपने फोन का इंटरनेट दोबारा चालू कर सकते हैं। अगर फिर भी दिक्कत बनी रहती है, तो अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में शुरू हुई नई सुविधा, अब WhatsApp से मिलेगी RC, DL और चालान की जानकारी

Hindi News / Technology / Internet Not Working on Phone: मोबाइल डेटा चालू है लेकिन इंटरनेट नहीं चल रहा? इन 5 आसान स्टेप्स से करें ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो