यहां हम आपको जियो फोन के चार ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 160 से रुपये से कम है और जो कम खर्च में भरपूर फायदा देते हैं।
Jio का 75 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी है 23 दिन और इसमें आपको हर दिन 100MB डेटा के साथ 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है। कुल मिलाकर आप 2.5GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS मुफ्त में मिलते हैं। साथ ही जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
Jio का 91 रुपये वाला प्लान
28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में कुल 3GB (100MB + 200MB डेली) डेटा दिया जाता है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 50 SMS और जियो टीवी व AI क्लाउड की सुविधा मिलती है।
Jio का 125 रुपये वाला प्लान
जिन्हें रोज थोड़ा ज्यादा डेटा चाहिए, उनके लिए यह प्लान बेहतरीन है। 23 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको हर दिन 0.5GB डेटा यानी कुल 11.5GB मिलता है। इसमें 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल हैं। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में जियो टीवी और AI क्लाउड की सुविधा भी शामिल है। ये भी पढ़ें- महज 47,000 रुपये में मिल सकता है 1.65 लाख वाला Samsung Galaxy Z Fold 6, बस पूरी करनी होंगी ये शर्तें Jio का 152 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की खासियत है इसकी वैधता पूरे 28 दिन। इसमें भी रोजाना 0.5GB डेटा मिलता है। कुल डेटा 14GB होता है। इसके साथ 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। बाकी की तरह इसमें भी जियो टीवी और जियो AI क्लाउड का एक्सेस है।
किसके लिए हैं ये प्लान?
अगर आप या आपके घर में कोई जियो फोन इस्तेमाल करता है और कम खर्च में ज्यादा सुविधा चाहते हैं, तो ये प्लान्स बिल्कुल सही हैं। खासतौर पर बुजुर्गों, स्टूडेंट्स या साइड फोन यूजर्स के लिए ये प्लान्स काफी फायदेमंद हैं।