scriptGmail Security Alert: तेजी से हो रहा डेटा ब्रीच! 2.5 अरब Gmail पासवर्ड चोरी, Google ने बताया कैसे बचाएं अकाउंट | Gmail security alert 2.5 billion Gmail passwords stolen google issues security alert to save your account | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Gmail Security Alert: तेजी से हो रहा डेटा ब्रीच! 2.5 अरब Gmail पासवर्ड चोरी, Google ने बताया कैसे बचाएं अकाउंट

Google Alert: गूगल ने हाल ही में सबसे बड़ा सेफ्टी अलर्ट जारी किया है। यह चेतवनी अकाउंट पर हुई कई फिशिंग अटैक के बाद आई है। आइए जानते हैं कैसे आप अपना अकाउंड सिक्योर कर सकते हैं।

भारतAug 30, 2025 / 09:52 am

Anamika v

Gmail security, Gmail passwords, google, gmail security check, gmail security features, gmail password change,

गूगल ने सेफ्टी अलर्ट जारी किया है। (Image Source: ChatGPT)

Google Security: गूगल ने दुनियाभर के 2.5 अरब Gmail यूजर्स के लिए एक बड़ा सेफ्टी अलर्ट जारी है। हाल में जीमेल के कई अकाउंट्स पर मुख्य रूप से फिशिंग स्कैम का हमला हुआ, जो लॉगिन जानकारी चुराने के लिए डिजाइन किए गए बेहद खास ईमेल होते हैं। आइए जानते हैं ये कैसे आपके अकाउंट पर अटैक करता है।

जीमेल का फेक लिंस (Gmail Fake Link)

हैकर्स यूजर्स के अकाउंट पर एक लिंक भेजते हैं। इस लिंक के जरिए या तो यूजर्स को गलत साइन-इन पेजों पर भेज दिया जाता है या फिर उनके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) कोड बताकर उन्हें धोखा दिया जाता है। इस तरीके से साइबर अपराधियों को उनके खातों तक पहुंचने का रास्ता मिल जाता है। स्कैमर्स ऐसे ईमेल भेजते हैं जो Google से आने वाले वैध संदेशों की तरह ही लगते हैं। इन ईमेल में अक्सर नकली लॉगिन पेजों के लिंक होते हैं।

गूगल ने दी ये चेतावनी (Google Warning)

हैकिंग के खतरे को कम करने के लिए गूगल ने चेतावनी जारी की है। सबसे पहला कदम ये है कि आप कोई मजबूत पासवर्ड चुनें जिसका उपयोग किसी और काम के लिए न किया जा सके। इसके बाद आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को ऑन करें। अगर हैकर आपके पासवर्ड तक पहुंच भी जाते हैं तो वो टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को क्रैक नहीं कर पाएगें। इसके साथ ही आप अपने खाते की गतिविधि पर नजर रखें साथ ही समय-समय पर जीमेल खाते की लॉगिन हिस्ट्री और कनेक्टेड डिवाइसों की नियमित जांच करते रहें।

Hindi News / Technology / Gmail Security Alert: तेजी से हो रहा डेटा ब्रीच! 2.5 अरब Gmail पासवर्ड चोरी, Google ने बताया कैसे बचाएं अकाउंट

ट्रेंडिंग वीडियो