scriptInstagram की तरह WhatsApp स्टेटस पर मिलेगा प्राइवेसी का नया ऑप्शन, जानिए कैसे काम करेगा Close Friends फीचर | whatsapp close friend status privacy feature know full details | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Instagram की तरह WhatsApp स्टेटस पर मिलेगा प्राइवेसी का नया ऑप्शन, जानिए कैसे काम करेगा Close Friends फीचर

WhatsApp इंस्टाग्राम की तरह ही क्लोज फ्रेंड फीचर लेकर आ रहा है। अब आप अपने स्टेटस को सिर्फ उन लोगों से शेयर कर पाएंगे, जो आपके Close Friends लिस्ट में होंगे। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।

भारतSep 02, 2025 / 12:00 pm

Anamika v

WhatsApp Close Friends feature, WhatsApp new status privacy option, WhatsApp vs Instagram Close Friends, how to use Close Friends on WhatsApp,

WhatsApp का क्लोज फ्रेंड फीचर। Image Source: ChatGPT)

WhatsApp Close Friend Feature: व्हाट्सएप जल्द ही अपने स्टेटस अपडेट के लिए एक नया फीचर पेश करने वाला है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर में यूजर्स अपने करीबी दोस्तों के साथ स्टेटस अपडेट शेयर कर पाएंगे। रोजाना लगभग 1.5 अरब से ज्यादा लोग व्हाट्सएप स्टेटस का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स को अपने सभी संपर्कों के साथ अपडेट साझा करने, कुछ खास लोगों को बाहर करने, या मैन्युअल रूप से चुनने की मिलकी है। लेकिन ये नया फीचर थेड़ा खास है।

क्या है इस फीचर की खासियत (What is the specialty of this feature)

WhatsApp का नया Close Friends फीचर आपको स्टेटस शेयर करते समय एक प्राइवेट ग्रुप चुनने की सुविधा देता है। यानी अब हर स्टेटस को सभी कॉन्टैक्ट्स से शेयर करने की जरूरत नहीं है।

कैसे करेगा काम? (How will it work)

  • जब आप WhatsApp पर स्टेटस डालेंगे, Status Privacy में जाकर आप Close Friends को चुन पाएंगे।
  • आप अपने मनचाहे दोस्तों को उस लिस्ट में एड कर सकते हैं।
  • इसके बाद केवल वही लोग आपके स्टेटस को देख पाएंगे।

इससे क्या फायदा होगा? (Benefit)

  • आपकी प्राइवेसी और कंट्रोल दोनों बढ़ेंगे।
  • पर्सनल बातें या मूड स्टेटस अब केवल भरोसेमंद दोस्तों के लिए ही होंगे।
  • पारिवारिक, प्रोफेशनल या किसी ग्रुप से अलग-अलग स्टेटस शेयर करना आसान हो जाएगा।

कब तक मिलेगा फीचर? (When Will The Feature Be Available)

यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है, लेकिन जल्द ही iOS और Android यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Hindi News / Technology / Instagram की तरह WhatsApp स्टेटस पर मिलेगा प्राइवेसी का नया ऑप्शन, जानिए कैसे काम करेगा Close Friends फीचर

ट्रेंडिंग वीडियो