Realme 15T Launch स्मार्टफोन लॉन्च भारत में लॉन्च। (Image Source: Instagram)
Realme 15T Features: चीन की समार्टपोन कंपनी Realme ने भारत में हाल ही में अपना नया फोन, Realme 15T लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme 14T का अपग्रेड मॉडल पेश किया है। ये फोन AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 मैक्स चिपसेट के साथ कई फीचर्स से लैस है। Realme 15T की 7,000 mAh की बैटरी 60W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें हीट को घटाने के लिए 6,050 sq mm AirFlow वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है।
8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले फोन के प्राइस की बात करें तो ये, 20,999 रुपये है। 8 GB + 256 GB का दाम 22,999 रुपये और 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 24,999 रुपये का है। आप चाहें तो इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को Realme Buds T01 TWS ईयरफोन फ्री मिलेंगे।
जानें फीचर्स (Realme 15T Features)
इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,372 पिक्सल्स) 4R Comfort+ AMOLED डिस्प्ले 4,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 2,160 Hz के PWM डिमिंग रेट के साथ आता है। इस फोन की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिय गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।