कपड़ों ने खोली तंत्र-मंत्र की कहानी
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जायजा लिया। जांच में ऐसा सच समाने जिसे सुनकर इलाके के लोगों की रूह कांप गई। बच्ची का शव पुलिस ने कब्रिस्तान से 100 मीटर दूर सुनसान टावर की झाड़ियों से बरामद किया। एक साड़ी और बुर्का पुलिस को लाश के पास से मिला। तंत्र-मंत्र की कहानी इन्हीं कपड़ों की वजह से खुली। जांच के दौरान पता चला की बच्ची को जिंदा करने के उद्देश्य से उसका शव कब्र से निकाला गया था।
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने आरोपी बच्ची की मां जुबैदा खातून, उसकी बहन सुबैदा, सुगनु खान और तबारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने शव को कब्र से निकालकर तंत्र क्रिया करने की कोशिश की। पकड़े जाने के डर से आरोपी शव को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए थे।
बच्ची को जिंदा करने के लिए की गई तंत्र क्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची को जिंदा करने के उद्देश्य से तंत्र क्रिया उसकी मां ने की। पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर CO राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि एक बच्ची का शव कब्र से गायब होने की सूचना मिली। पुलिस की जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।