script7 साल की बेटी ने दी RTO इंस्पेक्टर पिता को मुखाग्नि तो छलक पड़े सबके आंसू, चालान काटने की वजह से ट्रेलर चालक ने कुचलकर की थी हत्या | Truck Driver Killed Kota RTO Inspector Naresh Kumar Last Rites Performed By 7 Year Daughter Lit The Funeral Pyre Everyone Crying | Patrika News
कोटा

7 साल की बेटी ने दी RTO इंस्पेक्टर पिता को मुखाग्नि तो छलक पड़े सबके आंसू, चालान काटने की वजह से ट्रेलर चालक ने कुचलकर की थी हत्या

Kota RTO Inspector Naresh Kumar Last Rites: बड़ी बेटी सात वर्षीय आरोही ने मुखाग्नि दी। यह देख परिजन और परिवहन विभाग के निरीक्षक अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक सके।

कोटाMay 05, 2025 / 02:27 pm

Akshita Deora

7 Year Daughter Lit The Funeral Pyre: कोटा जिले के मंडाना थाना क्षेत्र के गोपालपुरा माताजी के पास शनिवार शाम को परिवहन निरीक्षक नरेश कुमार को कुचलने वाले ट्रेलर चालक के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपी चालक को पुलिस ने देर रात मंडाना के जंगल से घायल अवस्था में डिटेन कर लिया और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

संबंधित खबरें

डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि आरोपी चालक भागचंद गुर्जर, निवासी सरवाड़ जिला अजमेर को डिटेन कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि चालान काटे जाने से वह गुस्से में था और इसी कारण उसने ट्रक चढ़ा दिया। आरोपी के खिलाफ आरटीओ चालक देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर हत्या तथा राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
RTO inspecetor naresh kumar
गौरतलब है कि शनिवार शाम को मंडाना थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास कोटा-झालावाड़ फोरलेन पर चैकिंग के दौरान चालान बनाने से गुस्साए ट्रेलर चालक ने परिवहन निरीक्षक नरेश कुमार को कुचल दिया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

पापा क्यों नहीं उठ रहे… मुझे उनके पास जाने दो… RTO इंस्पेक्टर की मासूम बेटी की पुकार ने नम कर दी सबकी आंखें

परिवहन निरीक्षक संघ में भारी आक्रोश

घटना के बाद परिवहन निरीक्षक संघ में भारी आक्रोश है। संघ की ओर से मृतक को शहीद का दर्जा देने, परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने और मृतक की बेटी को बालिग होने पर अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की गई है। मोर्चरी पर एडीएम कृष्णा शुक्ला भी पहुंचीं और शोकाकुल परिवारजनों से मिली। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को उचित मंच तक पहुंचाया जाएगा और जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा।
आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि पूरा परिवहन विभाग दुख की इस घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय स्तर पर सभी उचित कार्रवाई की जा रही है।

भागने के प्रयास में घायल हुआ ट्रेलर चालक

पुलिस ने बताया कि चालक घटना के बाद ट्रेलर सड़क के नीचे उतारकर जंगल में फरार हो गया था। हड़बड़ाहट में जंगल में भागने पर वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी निगरानी के लिए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को कानून के तहत सख्त सजा दिलवाई जाएगी।
accused

बेटी ने दी मुखाग्नि

प्रशासन की ओर से परिजनों की मांगों को मानने के आश्वासन के बाद शव को मोर्चरी से उठाया गया। इसके बाद कुन्हाड़ी स्थित पार्वती पुरम स्थित आवास से मृतक नरेश कुमार की अंतिम यात्रा निकाली गई, जो नयापुरा मुक्तिधाम पहुंची। वहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी बेटी सात वर्षीय आरोही ने मुखाग्नि दी। यह देख परिजन और परिवहन विभाग के निरीक्षक अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक सके।

Hindi News / Kota / 7 साल की बेटी ने दी RTO इंस्पेक्टर पिता को मुखाग्नि तो छलक पड़े सबके आंसू, चालान काटने की वजह से ट्रेलर चालक ने कुचलकर की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो