scriptRTO इंस्पेक्टर ने काटा ऑन लाइन चालान, बौखलाया ड्राइवर, ट्रेलर से कुचलकर मौत की नींद सुलाया | Trailer crushed RTO inspector in Kota | Patrika News
कोटा

RTO इंस्पेक्टर ने काटा ऑन लाइन चालान, बौखलाया ड्राइवर, ट्रेलर से कुचलकर मौत की नींद सुलाया

तेज रफ्तार में कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहा था ट्रेलर, आरटीओ इंस्पेक्टर ने किया था रुकने का इशारा, यूटर्न लेकर कुचला।

कोटाMay 03, 2025 / 09:20 pm

Rakesh Mishra

राजस्थान के कोटा से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मंडाना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। हादसे में आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोटा-झालावाड़ हाईवे 52 की है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि आरटीओ इंस्पेक्टर गोपालपुरा माता झालावाड़ रोड पर चैकिंग के लिए तैनात थे। इस दौरान कोटा की ओर से झालावाड़ की तरफ एक ट्रेलर जा रहा था। आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश ने ट्रेलर को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रेलर चालक ने इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश ने ट्रेलर का मौके पर ही ऑनलाइन चालान काट दिया।
यह वीडियो भी देखें

ट्रेलर चालक थोड़ी दूर ही आगे गया था कि उसने अचानक यूटर्न ले लिया। इसके बाद तेज रफ्तार से ट्रेलर चलाते हुए आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। इससे मौके पर ही इंस्पेक्टर की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य के घायल होने की भी सूचना है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर हाईवे एंबुलेंस और 108 पहुंची।

Hindi News / Kota / RTO इंस्पेक्टर ने काटा ऑन लाइन चालान, बौखलाया ड्राइवर, ट्रेलर से कुचलकर मौत की नींद सुलाया

ट्रेंडिंग वीडियो