चेक शर्ट में करण गुर्जर और काली टी-शर्त में पूर्वा (फोटो: पत्रिका)
Young Man Shot Woman Lawyer: कोटा शहर के आर.के.पुरम थाना इलाके में वन विभाग के ऑफिस के पास शुक्रवार देर रात एक महिला वकील को मारने के बाद एक युवक ने खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौत हो गई जबकि महिला वकील को गंभीर हालत में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीआई महेन्द्र मारू ने बताया कि युवक करण गुर्जर मूल रूप से कोटा के कैथून कस्बे का रहने वाला था और वर्तमान में महावीर नगर (कोटा) में रह रहा था। इस पर पहले से ही मारपीट के 3-4 केस दर्ज थे और उसके पिता जयदेव गुर्जर भी कैथून थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं।
घटना के समय दादाबाड़ी क्षेत्र की रहने वाली पूर्वा स्कूटी से जा रही थीं। इसी दौरान करण ने पूर्वा पर गोली चला दी। गोली सिर के पिछले हिस्से में लगी। जिसके बाद उसने खुदको भी गोली मार ली। उसी रास्ते से कोटा से उदयपुर जा रहे एक कार सवार युवक ने पुलिस को सूचना दी।
रात 1 बजे बुलाई FSL की टीम
सीआई महेंद्र मारू ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर मौका मुआयना किया गया और पूर्वा को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। वहीं करण के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। रात 1 बजे मौके पर एफएसएल टीम पहुंची और सबूत जुटाए।
पूर्वा की हालत गंभीर
पूर्वा ने हाल ही में एलएलबी पूरी की है और वर्तमान में कोटा कोर्ट में एक सीनियर वकील के अधीन प्रैक्टिस कर रही है। उसकी हालत गंभीर है और वह बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज न्यू हॉस्पिटल में उसकी सुरक्षा के लिए दो जवान तैनात किए हैं। डीएसपी मनीष शर्मा के अनुसार, पूर्वा के पिता संजय शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।
Hindi News / Kota / Kota Suicide: हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने महिला वकील को मारी गोली फिर खुद भी किया सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला