इन 2 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी गंभीर हो गई है, जहां नदी-नाले उफान पर हैं और पानी सड़कों तक पहुंच गया है। कोटा और सर्वामाधोपुर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय है, जिसके प्रभाव से इन इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।
IMD Alert: आज भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में एक अगस्त से बारिश में कमी की उम्मीद जताई गई है, जिससे राहत मिल सकती है। वहीं सवाईमाधोपुर जिले में बुधवार को बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया।डेढ़ माह में अब तक 80 ने गंवाई जान
- राजस्थान में कुल मौतें: 80 लोग
- घायल: 47 व्यक्ति
- मकान क्षतिग्रस्त: 32 (कच्चे-पक्के)
- पशु मृत: 40
- आकाशीय बिजली: 17
- बहाव/डूबने से: 40
- दीवार/मकान गिरने से: 23

जलभराव के कारण फंसे 95 लोगों का किया रेस्क्यू
सवाईमाधोपुर जिले में हुई भारी बारिश व जलस्रोतों में उफान के बीच बुधवार को जिले भर में कुल 95 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसके साथ ही 49 मवेशियों को भी जलभराव से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में अलग-अलग टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इनमें राजबाग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने पर 30 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।


कहां कितनी बारिश
भंवरगढ़ (बारां) – 173 उम्मेदसागर (बारां) – 160 शाहबाद (बारां) – 159 छबड़ा – 155 गोपालपुरा – 140
