scriptदीपका खदान के पास नाले में मिला युवक का शव, देखकर लोगों में मची खलबली, जांच में जुटी पुलिस | The body of a young man was found in a drain near Dipka mine | Patrika News
कोरबा

दीपका खदान के पास नाले में मिला युवक का शव, देखकर लोगों में मची खलबली, जांच में जुटी पुलिस

Korba News: एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

कोरबाJul 30, 2025 / 01:21 pm

Khyati Parihar

मौत (Photo source- Patrika)

मौत (Photo source- Patrika)

CG News: एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक करतला का रहने वाला बताया जा रहा है।

संबंधित खबरें

एसईसीएल के दीपका खदान के एमटीके 2 नंबर के पास पीछे की तरफ स्थित नाले में लोगों ने सुबह एक व्यक्ति का शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय दीपका पुलिस को दी गई है।
स्थानीय लोगो से पूछताछ कर शव की पहचान की कोशिश की जा रही थी इस बीच मृतक की पहचान करतला थाना क्षेत्र के ग्राम रामताला निवासी सुदामा अघरिया पिता महेतर अघरिया के रूप में की गई है। जहां नाले मे उसकां शव मिला है,वह स्थान दीपका खदान के 2 नंबर एमटीके के पास पीछे का हिस्सा है।
नाले में पानी भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक की बहन दीपका के ग्राम बतारी में रहती है। इसलिए वह इस क्षेत्र में संभवत: वह काम की तलाश में घूम रहा था। मृतक के (CG News) आंख के पास खरोच है, लेकिन शरीर पर गंभीर चोट नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा सुदामा अघरिया की मौत कैसे हुई है।

Hindi News / Korba / दीपका खदान के पास नाले में मिला युवक का शव, देखकर लोगों में मची खलबली, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो