scriptदेशी शराब दुकान हटाने की मांग, सड़क पर उतरीं महिलाएं… बोलीं- नशेबाजों से खराब रहता है माहौल | Demand to remove Rampur's country liquor shop | Patrika News
कोरबा

देशी शराब दुकान हटाने की मांग, सड़क पर उतरीं महिलाएं… बोलीं- नशेबाजों से खराब रहता है माहौल

Liqour Shop: देशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस अवधि में क्षेत्र के लोग दुकान के बाहर जमा हो गए।

कोरबाJul 10, 2025 / 02:21 pm

Khyati Parihar

देशी शराब दुकान हटाने की मांग (फोटो सोर्स- पत्रिका)

देशी शराब दुकान हटाने की मांग (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Liqour Shop: कोरबा के बीच स्थित देशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस अवधि में क्षेत्र के लोग दुकान के बाहर जमा हो गए। विभाग की ओर से दुकान को हटाने का आश्वासन दिया गया है।
रामपुर क्षेत्र में तानसेन चौक से बालकोनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर आईटीआई हॉस्टल के बाजू में देशी शराब दुकान है। यह दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है और यहां सुबह से देर रात तक शराबियों का अड्डा जमा रहता है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही है। क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने कई बार शराब दुकान को हटाने की मांग की लेकिन आबकारी विभाग की ओर से दुकान को नहीं हटाया जा रहा है। इससे नाराज रामपुर के लोगों ने शराब दुकान का घेराव किया। इसे हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद आबकारी विभाग की ओर से दुकान को हटाने का आश्वासन दिया गया तब मामला शांत हुआ।

आबकारी विभाग ने सितंबर तक का समय मांगा

आबकारी विभाग ने दुकान को हटाने के लिए सितंबर तक का समय मांगा है। पार्षद चंद्रलोक सिंह ने बताया कि आज से ही चकना दुकान यहां से हटाएंगे।सितंबर में भट्टी नहीं हटी तो फिर गंभीर नतीजे होंगे। वार्ड पार्षद ने बताया कि इससे पहले भी शराब दुकान को हटाए जाने को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी इसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होती आश्वासन देने के बाद समाप्त हो जाता है। इस बार मांगी पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News / Korba / देशी शराब दुकान हटाने की मांग, सड़क पर उतरीं महिलाएं… बोलीं- नशेबाजों से खराब रहता है माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो