दुर्घटना गुरुवार की रात 10.25 बजे की बताई जा रही है। सामान्य दिनों की तरह शहर में कामकाज कर लोग घर लौट रहे थे। इसमें राजीव नगर आईटीआई रामपुर क्षेत्र में रहने वाले छोटूलाल साहनी (45), पत्थर्रीपारा नीलगिरी निवासी मोहमद इस्राइल (75), ढेंगुरनाला के पास रहने वाला विशाला बाड़ा (22), डूमरडीह निवासी रवि कंवर (35) भी थे। सभी अपने- अपने साधने से घर की ओर लौट रहे थे। साइकिल से छोटूलाल और बाइक से इस्राइल पत्थर्रीपारा मेनरोड में पहुंचे थे कि विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार गलत दिशा से अचानक उनके सामने आ गई। इसके पहले की दोनों कुछ समझ पाते कार ने दोनों को कुचल दिया।
चालक कार लेकर बुधवारी-वीआईपी रोड के रास्ते बुधवारी बाजार की तरफ भागा। रास्ते में बुधवारी बाजार स्थित एक समोसा दुकान के पास कार चालक ने अलग- अलग बाइक पर विशाल और रवि कंवर को ठोकर मारा। विशाल और रवि भी सड़क पर गिर गए। एक नाबालिग लड़की को भी कार की चपेट में आई। कार ने सड़क किनारे स्थित एक खंभा को ठोकर मार दिया। कार यहां रूक गई। मौके पर कोहराम मच गया।
Korba Road Accident: भीड़ चालक की धुनाई कर रही थी
देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने कार चालक को घेर लिया। उसे कार से बाहर निकाला। भीड़ चालक की धुनाई कर रही थी कि पुलिस पहुंच गई। भीड़ से छुड़ाकर पुलिस चालक को अपने साथ ले गई। चालक की पहचान राहुल यादव (22) के रुप में की गई है, जो निगम के वार्ड क्रमांक- 18 ढेंगुरनाला नहर किनारे कोहड़िया बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा की एक कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने राहुल पर गैरइरादतन
हत्या का केस दर्ज किया है। बीएनएस की धारा 105 (ऐसा कार्य करना जिससे किसी की मृत्यु हो जाए), 110 (गैरइरादतन हत्या का प्रयास) और 184 (खतरनाक तरीके से वाहन चलाना) के तहत आरोपी बनाया है।
तुलसीनगर जोन में है लाइन मैन
आरोपी राहुल तुसीनगर नगर जोन में लाइन के पद पर कार्यरत है। पिता की मौके बाद राहुल को छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी ने अनुकंपा नौकरी दी है। कम उम्र में उसे शराब पीने की लत लगई है।
एक हाथ फैक्चर, दूसरी हाथ से चला रहा था कार
राहुल का एक हाथ पहले से टूटा हुआ है। वह दूसरी हाथ से कार चला रहा था। घटना के समय वह तानसेन चौक होकर वीवीआईपी रोड के रास्ते बुधवारी बाजार की तरफ आ रहा था। कार में राहुल अकेला बैठा हुआ था।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दुर्घटना का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कार का नंबर सीजी 12 बीई 2806 है। पत्थर्रीपारा के पास ठोकर से एक बाइक कार में फंस गई। कार बाइक को घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक ले गई।