scriptCG News: नक्सल साया हटते ही बदली तस्वीर, नवागांव में दिखने लगा विकास… | CG News: Naxalites demolished school and built two-storey building | Patrika News
कोंडागांव

CG News: नक्सल साया हटते ही बदली तस्वीर, नवागांव में दिखने लगा विकास…

CG News: आज उसी जगह पर दो मंजिला स्कूल भवन बनकर तैयार है और वहां कक्षाओं का संचालन भी पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है।

कोंडागांवAug 06, 2025 / 04:49 pm

Laxmi Vishwakarma

नक्सल साया हटते ही बदली तस्वीर (Photo source- Patrika)

नक्सल साया हटते ही बदली तस्वीर (Photo source- Patrika)

CG News: नक्सलियों की काली साया इलाके से छटते ही व्यवस्थाओं में धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है। हम बात कर रहे हैं मर्दापाल इलाके के नवागांव पंचायत की जो कभी नक्सलगढ़ के नाम से पहचाना जाता था। इस इलाके में नक्सली अपनी जन अदालत लगाकर लोगों को सजा सुनाया करते थे।
खैर वह काले बादल अब छट चुके हैं और शिक्षा का अलख जगाने के लिये नई पीढ़ी तैयार हो चली है। वहीं शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी अब इलाके के लोगों को मिलने लगा है, गांव-गांव तक सड़क बन जाने से इलाके में हो रहे विकास को हर कोई करीब से देख पा रहा है।

CG News: शिक्षा के मंदिर को किया था ध्वस्त

जिस जगह पर शिक्षा के मंदिर स्कूल को नक्सलियों ने ध्वस्त कर दिया था। जिसके चलते इलाके के कई युवा पढ़ाई से वंचित भी हो गए। आज उसी जगह पर दो मंजिला स्कूल भवन बनकर तैयार है और वहां कक्षाओं का संचालन भी पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है।
कहीं ना कहीं यह नक्सलियों की उस काली करतूत को चिढ़ाने के लिए काफी है कि, विकास पर कुछ समय के लिये लगाम लगाया जा सकता है, लेकिन रोका नहीं जा सकता। आज नवागांव के इस नवनिर्मित हाई स्कूल में कक्षाएं लग रही हैं, और बच्चे अपने भविष्य को बिना किसी डर के गढ़ रहे हैं।

Hindi News / Kondagaon / CG News: नक्सल साया हटते ही बदली तस्वीर, नवागांव में दिखने लगा विकास…

ट्रेंडिंग वीडियो