CG News: दुर्घटनाओं की संभावनाओं पर भी अंकुश
विधायक संतराम टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्करी लाइट्स लगाने के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। जैसे ही प्रक्रिया पूर्ण होगी, पूरे घाटी मार्ग में रोशनी की व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि
रोशनी की सुविधा से जहां घाटी मार्ग पर यात्रा करने वालों को रात में डर का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं दुर्घटनाओं की संभावनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
विधायक टेकाम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल दिखावटी या अस्थायी काम कराना नहीं है, बल्कि वे हर कार्य को गुणवत्तापूर्ण और स्थायी रूप में करवाना चाहते हैं, चाहे इसमें थोड़ा समय ही क्यों न लग जाए। उन्होंने बताया कि इस बार के बजट सत्र में केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिली है, जिससे विश्रामपुरी में कॉलेज भवन सहित कई सड़कें, पुल-पुलिया और भवनों का निर्माण कराया जाएगा।
लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। चकाचक सड़कों, सुंदर पेंटिंग और रंगीन दीवारों के बीच लोग सेल्फी और रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। विधायक टेकाम ने भरोसा दिलाया कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कें बेहतर बनाई जाएंगी और जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
दक्षिण भारत से जोड़ने वाली सड़क
CG News: केशकाल घाटी को क्षेत्र की पहचान बताते हुए उन्होंने कहा कि यह मार्ग
बस्तर एवं दक्षिण भारत के कई प्रदेशों की ’लाइफलाइन’ है। पहले घाटी की सड़कें इतनी जर्जर हो गई थीं कि वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता था। गड्ढों से भरी, धूल उड़ाती टूटी सड़कों से गुजरने वाले यात्री धूल में ऐसे सराबोर हो जाते थे कि पहचान पाना मुश्किल हो जाता था। सोशल मीडिया पर घाटी की हालत पर रील बनाकर मजाक उड़ाया जाता था।