scriptUPSC CSE MARKS: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नंबर किये जारी, टॉपर शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर | UPSC CSE MARKS UPSC released the marks of Civil Services Examination topper Shakti Dubey got 1043 marks | Patrika News
शिक्षा

UPSC CSE MARKS: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नंबर किये जारी, टॉपर शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर

UPSC: दूसरे स्थान पर रहीं हर्षिता गोयल, जिन्होंने 851 मेन्स अंक और 187 इंटरव्यू अंक मिलाकर कुल 1038 अंक हासिल किए। वहीं तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे, जिन्हें 848 अंक मेन्स में और 190 अंक इंटरव्यू में मिले, कुल 1038 अंक के साथ।

भारतApr 26, 2025 / 02:03 pm

Anurag Animesh

UPSC

UPSC

UPSC CSE MARKS: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित करने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स भी सार्वजनिक कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना मेन्स, इंटरव्यू और कुल अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार में नर्स के 11389 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

UPSC टॉपर Marks: टॉपर शक्ति दुबे को मिला इतना नंबर


इस बार टॉप रैंक पर शक्ति दुबे ने कब्जा जमाया है। शक्ति ने कुल 1043 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उनके मेंस में 843 अंक और इंटरव्यू में 200 अंक आए हैं। दूसरे स्थान पर रहीं हर्षिता गोयल, जिन्होंने 851 मेन्स अंक और 187 इंटरव्यू अंक मिलाकर कुल 1038 अंक हासिल किए। वहीं तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे, जिन्हें 848 अंक मेन्स में और 190 अंक इंटरव्यू में मिले, कुल 1038 अंक के साथ।
टॉप 18 उम्मीदवारों के अंक

रोल नंबरनाममेन्स अंकइंटरव्यू अंककुल अंकरैंक
0240782शक्ति दुबे84320010431
0101571हर्षिता गोयल85118710382
0867282डोंगरे अर्चित पराग84819010383
0108110शाह मार्गी चिराग82521010354
0833621आकाश गर्ग83120110325
0818290कोमल पुनिया (EWS)85617610326
6902167आयुषी बंसल82121010317
6613295राज कृष्ण झा83120010318
0849449आदित्य विक्रम अग्रवाल85417310279
5400180मयंक त्रिपाठी843184102710
8200949एट्टाबॉयिना साई शिवानी (OBC)826201102711
5809367आशी शर्मा840185102512
5912548हेमन्त863162102513
0818331अभिषेक वशिष्ठ833190102314
1010403बन्ना वेंकटेश838185102315
6907627माधव अग्रवाल820200102016
0810414संस्कृति त्रिवेदी822196101817
2604936सौम्या मिश्रा833184101718

चयनित सभी उम्मीदवारों के मार्क्स

UPSC CSE MARKS: कटऑफ के आंकड़े

यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फाइनल चयन के लिए अलग-अलग कटऑफ भी जारी की है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।
प्रीलिम्स कटऑफ (जनरल): 87.98

प्रीलिम्स कटऑफ (ओबीसी): 87.28

प्रीलिम्स कटऑफ (ईडब्ल्यूएस): 85.92

प्रीलिम्स कटऑफ (एससी): 79.03

प्रीलिम्स कटऑफ (एसटी): 74.23

मुख्य परीक्षा में कटऑफ इस प्रकार रही

मेन्स कटऑफ (जनरल): 729
मेन्स कटऑफ (ओबीसी): 702

मेन्स कटऑफ (ईडब्ल्यूएस): 696

मेन्स कटऑफ (एससी): 685

मेन्स कटऑफ (एसटी): 684

यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल का एडमिट कार्ड आज से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Hindi News / Education News / UPSC CSE MARKS: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नंबर किये जारी, टॉपर शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो